#2 रविंद्र जडेजा - (3/15), टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
रविंद्र जडेजा भारतीय टीम में बतौर स्पिन ऑलराउंडर खेल रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने बल्ले के साथ अच्छा किया लेकिन गेंदबाजी में उतना खास प्रदर्शन नहीं रहा था। जडेजा रन रोकने में कामयाब होते थे लेकिन वह विकट नहीं ले पा रहे थे। स्कॉटलैंड के खिलाफ अहम मैच में जडेजा ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाया और टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। जड्डू ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 अहम विकेट निकाले।
#1 जसप्रीत बुमराह - टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी की एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी बन चुके हैं। इस गेंदबाज ने जब से डेब्यू किया तब से वह धीरे-धीरे हर प्रारूप में सफलत हुआ। बात की जाए टी20 प्रारूप की तो बुमराह ने इस प्रारूप में महारथ हासिल की है और उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को आउट किया है। स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में बुमराह ने 2 विकेट लिए और टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। बुमराह के नाम 64 विकेट हैं, वहीं उनके बाद 63 विकेटों के साथ युजवेंद्र चहल मौजूद हैं।