3 व्यक्तिगत उपलब्धियां जो भारतीय खिलाड़ियों ने स्कॉटलैंड के खिलाफ हासिल की 

भारत ने आसानी के साथ बड़ी जीत हासिल की
भारत ने आसानी के साथ बड़ी जीत हासिल की

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने शुरुआती दो मैचों में बेहद ही निराशाजनक तरीके से हारने वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने सभी मैचों में बड़ी जीत की जरूरत थी। टीम ने पहले अफगानिस्तान के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की तथा फिर स्कॉटलैंड (Scotland Cricket Team) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का तीसरा सबसे तेज चेज करते हुए एक बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत के नेट रन रेट में जबरदस्त उछाल आया है।

स्कॉटलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण देने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा पूरी तरह से बनाया और इसकी शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की। इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और स्कॉटलैंड की टीम बिना पूरे ओवर खेले ही 85 रन पर ढेर हो गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए रोहित और राहुल ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई तथा भारत को 6.3 ओवर में जीत हासिल करने में अहम रोल अदा किया। इस मैच में भारत के कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत उपलब्धियां भी हासिल की और उन्हीं का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

3 व्यक्तिगत उपलब्धियां जो भारतीय खिलाड़ियों ने स्कॉटलैंड के खिलाफ हासिल की

#3 मोहम्मद शमी - (3/15), टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से भारत के लिए गेंद से कमाल किया
मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से भारत के लिए गेंद से कमाल किया

टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब मोहम्मद शमी का चयन हुआ तो काफी लोगों को हैरानी हुयी थी और पाकिस्तान के खिलाफ उनके खराब प्रदर्शन के बाद चर्चा और भी जोरों से होने लगी थी। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने शमी पर दिखाए गए भरोसे को जारी रखा और इसका अच्छा नतीजा भी प्राप्त हुआ। अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले शमी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ भी जबरदस्त गेंदबाजी की और अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। शमी ने तीन ओवर की गेंदबाजी में 15 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

#2 रविंद्र जडेजा - (3/15), टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा भारतीय टीम में बतौर स्पिन ऑलराउंडर खेल रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय में उन्होंने बल्ले के साथ अच्छा किया लेकिन गेंदबाजी में उतना खास प्रदर्शन नहीं रहा था। जडेजा रन रोकने में कामयाब होते थे लेकिन वह विकट नहीं ले पा रहे थे। स्कॉटलैंड के खिलाफ अहम मैच में जडेजा ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाया और टी20 में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। जड्डू ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 अहम विकेट निकाले।

#1 जसप्रीत बुमराह - टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी की एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी बन चुके हैं। इस गेंदबाज ने जब से डेब्यू किया तब से वह धीरे-धीरे हर प्रारूप में सफलत हुआ। बात की जाए टी20 प्रारूप की तो बुमराह ने इस प्रारूप में महारथ हासिल की है और उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को आउट किया है। स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में बुमराह ने 2 विकेट लिए और टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। बुमराह के नाम 64 विकेट हैं, वहीं उनके बाद 63 विकेटों के साथ युजवेंद्र चहल मौजूद हैं।

Quick Links