T20 World Cup 2021 के सातवें मैच में नामीबिया ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराया और सुपर 12 की उम्मीदों को कायम रखा, वहीं हार के साथ नीदरलैंड्स की टीम सुपर 12 की दौड़ से लगभग बाहर हो गई। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मैक्स ओ'डॉड ने पहले विकेट के लिए स्टीफन माईबर्ग (16 गेंद 17) के साथ 42 रन जोड़े। हालाँकि छठे ओवर में माईबर्ग और आठवें ओवर में 55 के स्कोर पर रुलोफ़ वैन डर मर्व (6) के आउट होने से नीदरलैंड्स को दोहरा झटका लगा। यहाँ से मैक्स ओ'डॉड ने कॉलिन एकरमैन (32 गेंद 35) के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े और इस दौरान लगातार दूसरा अर्धशतक भी पूरा किया।
मैक्स ओ'डॉड ने 56 गेंदों में 70 रन बनाये और आखिरी ओवर में 157 के स्कोर पर रन आउट हुए। स्कॉट एडवर्ड्स ने 11 गेंदों में 21 रनों की तेज पारी खेली और टीम को 160 के पार पहुंचाया। लोगान वैन बीक 2 रन बनाकर नाबाद रहे। नामीबिया की तरफ से यान फ्राईलिंक ने दो और डेविड विसे ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की शुरुआत तेज हुई, लेकिन पांचवें ओवर में 34 के स्कोर पर जेन ग्रीन (15) के आउट होने से उन्हें पहला झटका लगा। इसके बाद आठवें ओवर में 47 के स्कोर पर क्रेग विलियम्स (11) और नौवें ओवर में 52 के स्कोर पर स्टीफन बार्ड (19) भी आउट हो गए। हालाँकि यहाँ से डेविड विसे ने गेरहार्ड इरास्मस (22 गेंद 32) के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रनों की मैच जीतने वाली साझेदारी निभाई। 17वें ओवर में 145 के स्कोर पर इरास्मस आउट हुए।
डेविड विसे ने 40 गेंदों में 66 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली और जेजे स्मिट (14*) के साथ मिलकर उन्होंने टीम को एक ओवर शेष रहते बेहतरीन जीत दिला दी। नीदरलैंड्स की तरफ से फ्रेड क्लासेन, टिम वैन डर गुगटेन, पीटर सीलार और कॉलिन एकरमैन ने एक-एक विकेट लिया।
पहले राउंड के आखिरी दिन 22 अक्टूबर को नामीबिया का सामना आयरलैंड और नीदरलैंड्स का सामना श्रीलंका के खिलाफ होगा।
T20 World Cup 2021 पहले राउंड का शेड्यूल