"ये आईपीएल नहीं है, इयोन मोर्गन के फॉर्म पर बड़ा सवाल है"

Nitesh
इयोन मोर्गन आईपीएल से ही खराब फॉर्म में रहे हैं
इयोन मोर्गन आईपीएल से ही खराब फॉर्म में रहे हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की खराब फॉर्म पर बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि ये फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं है कि इयोन मोर्गन खराब फॉर्म के बावजूद खेल जाएंगे। ये दो देशों के बीच का मुकाबला है और उनका फॉर्म एक चिंता का विषय है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 में फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि कप्तान इयोन मोर्गन का फॉर्म काफी खराब रहा। 17 मैचों में वो 133 रन ही बना पाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 95.68 का रहा।

इयोन मोर्गन का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर इयोन मोर्गन का फॉर्म इसी तरह का रहा तो फिर इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर इंग्लैंड की स्ट्रेंथ और वीकनेस के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, "इयोन मोर्गन का खराब फॉर्म एक बड़ा विषय है। पूरे आईपीएल के दौरान वो ज्यादा रन नहीं बना सके। उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचाया। लेकिन क्या उनके लिए इतना सिंपल रहने वाला है क्योंकि ये फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं है। ये दो देशों के बीच का मुकाबला है।"

इयोन मोर्गन ने हाल ही में कहा था कि अगर वो खराब फॉर्म में रहते हैं तो फिर टीम के हित के लिए खुद को ड्रॉप भी कर सकते हैं।

बीबीसी से बातचीत करते हुए मॉर्गन ने कहा था कि मैं विश्व कप जीतने वाली टीम के आड़े नहीं आऊंगा। मेरे पास रनों की कमी है लेकिन मेरी कप्तानी काफी अच्छी रही है। जब मॉर्गन से पूछा गया कि क्या आप खुद को टीम से बाहर बैठाना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि हां यह एक विकल्प है जो हमेशा मौजूद है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now