टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज शाम सुपर 12 में ग्रुप 1 में शामिल श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और जिस तरह से उन्होंने पिछले मैच में जीत दर्ज की, उससे पूरी टीम का आत्मविश्वास काफी ऊँचा होंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी श्रीलंका की टीम की प्रशंसा की और उनका मानना है कि यह टीम कई हैरान करने वाली चीजें कर सकती हैं और ऑस्ट्रेलिया को भी सावधान रहने की जरूरत है।
श्रीलंका की टीम को सुपर 12 में सीधे प्रवेश नहीं मिला था, उन्हें क्वालीफाई राउंड खेलना पड़ा था। श्रीलंका ने इस राउंड में अपने सभी मैच जीतते हुए सुपर 12 में जगह बनाई तथा यहां भी उन्होंने अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को पांच विकेट से मात दी।
अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,
श्रीलंका उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है, उनके लिए काफी चीजें सही हो रही हैं। श्रीलंका इन सभी चीजों का हिस्सा है। यह एक ऐसी टीम नहीं है, जिसे देखकर विरोधी टीमें डर जाएं, बल्कि यह टीम लड़ना जानती है। यह एक ऐसी टीम है जो आपको हैरान कर सकती है।
चोपड़ा ने आगे श्रीलंका के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की प्रशंसा करते हुए कहा,
वे अच्छा खेल रहे हैं, चाहे वह शीर्ष पर असलंका हो या राजपक्सा या हसरंगा - जिन्हें आप बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करते देख सकते हैं। अगर आप उनकी गेंदबाजी को देखें तो थिकशाना बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं, दुश्मांथा चमीरा, लहिरू कुमारा और करुणारत्ने अपना काम करते हैं।
आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीतने की भविष्यवाणी की
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में जीत की दावेदार है। उन्होंने कहा,
मुझे ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी और इसका मतलब ये होगा कि ऑस्ट्रेलिया के दो मैचों में दो जीत हो जाएंगे। वे इंग्लैंड और पाकिस्तान की बराबरी कर लेंगे। श्रीलंका भी ऐसा कर सकती है क्योंकि उन्होंने भी अपना पहला मुकाबला जीता है।