पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में वेस्टइंडीज के परफॉर्मेंस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कैरेबियाई टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और ऐसा लगता है कि वो सिर्फ यहां पर घूमने के लिए आए हैं।
वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। दिग्गज बल्लेबाजों से सजी कैरेबियाई टीम सिर्फ 55 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। अब टीम का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से है और वो भी अपना पहला मैच हारकर आ रहे हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका ने कड़ी टक्कर जरूर दी थी।
ऐसा लगता नहीं है कि वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए आई है - आकाश चोपड़ा
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज टीम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,
ये उन दो टीमों के बीच मुकाबला है जो अपना पहला मैच हार चुकी हैं। साउथ अफ्रीका ने कड़े संघर्ष के बाद मुकाबला गंवाया लेकिन वेस्टइंडीज डिफेंडिंग चैंपियन है लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि वो यहां पर सीरियसली खेलने आए हैं। ऐसा लगता है कि वो टूरिस्ट वीजा पर दुबई घूमने आए हैं। हमें पता नहीं कि वेस्टइंडीज कब क्या कर सकती है। अगर वो रन बनाने पर आते हैं तो फिर 225 रन भी बना देंगे लेकिन अगर नहीं बनाते हैं तो फिर 125 भी नहीं बना पाएंगे। पिछले मुकाबले में कुछ ऐसा ही हुआ था।
इंग्लैंड के खिलाफ हारने से पहले वेस्टइंडीज की टीम वॉर्म-अप मुकाबलों में भी बुरी तरह हार चुकी थी और कुल मिलाकर ये उनकी लगातार तीसरी हार है। अब देखना ये है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो किस तरह से पलटवार करते हैं। वहीं प्रोटियाज टीम भी इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी।