टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के लिए चुने गए स्क्वॉड बदलाव करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर है तथा इससे पहले टीमें चाहें तो अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं। बात बदलाव की हो रही है तो आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे चरण में कुछ खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में शामिल करने की चर्चा चल रही है और इसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) का नाम शामिल है। हालांकि इन दोनों में से किसे मौका मिलेगा, यह कहना मुश्किल है लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर शार्दुल ठाकुर टी20 विश्व कप में चुने जाने की होड़ में दीपक चाहर से आगे हैं।
शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर दोनों ही खिलाड़ी तेज गेंदबाज और दोनों के पास बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत मौजूद है। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि हार्दिक बिलकुल भी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और इसको ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं को एक तेज गेंदबाज शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। ऐसे में दीपक चाहर से पहले शार्दुल को मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा,
हार्दिक पांड्या ने अभी तक गेंदबाजी नहीं की है। यदि वह गेंदबाजी नहीं करते या फिर बहुत ही सीमित मात्रा गेंदबाजी करते हैं तो फिर तीन तेज गेंदबाज और हार्दिक पांड्या के सीम गेंदबाज के रूप में खिलाने की योजना में बदलाव करना होगा। आपको एक और तेज गेंदबाज चुनना होगा। मुझे लगता है कि शार्दुल ठाकुर इस रेस में दीपक चाहर से आगे हैं। चयनकर्ता शार्दुल ठाकुर के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि वह बल्लेबाजी कर सकते हैं और गेंद के साथ उनका फॉर्म बेहतरीन रहा है। सत्र की शुरुआत से पहले मैंने कहा था कि दीपक चाहर को मौका मिलना चाहिए लेकिन अब शार्दुल ठाकुर ने काफी बेहतर गेंदबाजी की है।
टी20 विश्व कप में हार्दिक की जगह नहीं ले सकते शार्दुल - आशीष नेहरा
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि शार्दुल ठाकुर बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह टी20 विश्व कप में नहीं ले सकते हैं। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा,
मेरे हिसाब से हार्दिक पांड्या की जगह शार्दुल ठाकुर नहीं हो सकते। वह एक गेंदबाज है, जो बल्लेबाजी कर सकता है, जबकि हार्दिक पांड्या एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो गेंदबाजी में योगदान देते नजर आते हैं।