"वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आक्रामक तरीके से खेलने की कोशिश नहीं की"

Nitesh
वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा
वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उस पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सवाल उठाए हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में काफी धीमी बैटिंग की और उन्होंने तेजी से खेलने की कोशिश तक नहीं की।

पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को आसानी से 27 गेंद और सात विकेट हाथ में रहते हुए हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज तेजी से खेलने के लिए ट्राई भी नहीं कर रहे थे - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का रिव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने कैरेबियाई टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा "वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आखिर क्या कर रहे थे। वो किस चीज का इंतजार कर रहे थे। मतलब आप कब आक्रामक बैटिंग करेंगे या फिर करेंगे ही नहीं। सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि वो ट्राई भी नहीं कर रहे थे। किसी ने क्या उन्हें बताया नहीं कि ये टेस्ट और वनडे क्रिकेट नहीं है बल्कि टी20 मुकाबला है। यहां पर जब खरगोश और कछुए का मुकाबला होता है तो फिर जीत खरगोश को ही मिलती है, कछुए की चाल से चलने वाले को हार का सामना करना पड़ता है। ऐसा लगा ही नहीं कि वो डिफेंडिंग चैंपियंस की तरह खेल रहे थे।"

वेस्टइंडीज ने पहले 15 ओवरों में सिर्फ 68 रन बनाए और चार विकेट भी गंवा दिए। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज लेंडल सिमंस, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल और रोस्टन चेज तेजी से रन नहीं बना पाए। केवल पोलार्ड ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने कुछ हद तक बेहतरीन बल्लेबाजी की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now