टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार के बाद भारतीय (Indian Cricket Team) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए और इसी दौरान उन्होंने शुरूआती दो विकेट के बाद भारतीय टीम के एप्रोच को लेकर भी टिप्पणी की थी। विराट ने कहा था कि शुरूआती दो विकेट गिरने के बाद भारत मैच में पीछे चला गया था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को विराट कोहली का यह जवाब पसंद नहीं आया है और उन्होंने इसको लेकर निराशा भी जताई।
24 अक्टूबर को खेले गए मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन शाहीन अफरीदी की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे भारत ने छह रन पर ही अपने दोनों ओपनर्स के विकेट खो दिए थे। रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए थे, वहीं केएल राहुल भी मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
मैच के बाद विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की तारीफ की थी और शुरूआती में जल्दी विकेट निकालकर टीम को दवाब में लाने का श्रेय दिया। कोहली के मुताबिक शुरूआती दो झटकों के बाद टीम वापसी ही नहीं कर पाई।
क्रिकबज हिंदी पर अजय जडेजा ने भारत के मैदान में एप्रोच के बारे में कहा,
मैंने उस दिन विराट कोहली का बयान सुना था। उन्होंने कहा कि जब हमने दो विकेट गंवाए तो हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पिछड़ गए। मुझे इससे निराशा हुयी। जब विराट कोहली जैसा खिलाड़ी बीच में होता है, तो मैच खत्म होने का कोई सवाल ही नहीं। उन्होंने क्रीज़ पर आते ही यह सोचना शुरू कर दिया। तो, यह भारत के दृष्टिकोण को दर्शाता है।
जडेजा ने भारत और इंग्लैंड के एप्रोच में बड़ा अंतर बताया
अजय जडेजा का मानना है कि मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीम का एप्रोच पूरी तरह से अलग है और इंग्लैंड हमेशा आक्रामक होकर खेलने को देखता है। उन्होंने आगे कहा,
दूसरी तरफ, इंग्लैंड जैसी टीमों के पास केवल एक ही तरीका है और वह है आक्रमण करना, चाहे क्रीज़ पर कोई भी हो।
भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला आगामी रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। टीम को सेमीफाइनल की उमीदों को जिन्दा रखने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बहुत जरूरी है।