T20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम और उनके द्वारा टी20 में किए गए प्रदर्शन पर नजर

बांग्लादेश की टीम अपना पहला मैच 17 अक्टूबर को खेलने वाली है
बांग्लादेश की टीम अपना पहला मैच 17 अक्टूबर को खेलने वाली है

बांग्लादेश (Bangladesh Team) की टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 अभियान की शुरुआत 17 अक्टूबर को करने वाली है। उनका पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा, तो इसके बाद 19 अक्टूबर को उनका मैच ओमान और 21 अक्टूबर को उनका आखिरी लीग मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ होगा।

Ad

T20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में अगर बांग्लादेश की टीम अच्छा करती है, तो वो सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। महमुदुल्लाह की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम काफी मजूबत नजर आ रही है। टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का बहुत ही अच्छा मिश्रणा है।

बांग्लादेश की T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम

महमदुल्लाह (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, शमीम होसैन, तस्कीन अहमद, अफीफ होसैन, शोरीफुल इस्लाम, लिटन दास, नुरुल हसन, अफीफ होसैन, नसुम अहमद और मोहम्मद सैफुद्दीन।

बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों का T20I में प्रदर्शन कैसा है?

1- महमदुल्लाह (कप्तान) : 102 मैचों में 1771 रन और 33 विकेट।

2- शाकिब अल हसन : 88 मैचों में 163 रन और 106 विकेट।

3- मुशफिकुर रहीम : 91 मैचों में 1321 रन।

4- लिटन दास : 38 मैचों में 711 रन।

5- सौम्य सरकार : 62 मैचों में 1109 रन और 9 विकेट।

6- नसुम अहमद : 14 मैचों में 8 रन और 18 विकेट।

7- तस्कीन अहमद : 24 मैचों में 48 रन और 15 विकेट।

8- मुस्ताफिजुर रहमान : 52 मैचों में 47 रन और 76 विकेट।

9- मेहदी हसन : 18 मैचों में 120 रन और 15 विकेट।

10- नुरुल हसन : 22 मैचों में 173 रन।

11- शमीम होसैन : 7 मैचों में 72 रन।

12- मोहम्मद नईम : 22 मैचों में 570 रन।

13- मोहम्मद सैफुद्दीन : 25 मैचों में 172 रन और 26 विकेट।

14- अफीफ होसैन : 28 मैचों में 373 रन और 7 विकेट।

15- शोरीफुल इस्लाम : 11 मैचों में 11 रन और 17 विकेट।

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications