T20 World Cup में इस बार का पहला उलटफेर देखने को मिला है। बांग्लादेश को स्कॉटलैंड ने 6 रनों से हरा दिया। ग्रुप बी के मुकाबले में पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 140 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 7 विकेट पर 134 रन ही बना पाई। इस तरह से स्कॉटलैंड ने हर किसी को हैरान करने वाला प्रदर्शन किया।
अंतिम ओवर में बांग्लादेश की टीम को जीत दर्ज करने के लिए 25 रनों की आवश्यकता थी। ऐसे में इन रनों को हासिल करना मुश्किल नजर आ रहा था। हालांकि बल्लेबाजों ने कोशिश की लेकिन टीम का स्कोर 134 रन तक ही पहुँच पाया। बांग्लादेश को वॉर्म अप मैचों में भी हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह से यह उनकी लगातार तीसरी हार है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को घरेलू जमीन पर हराने वाली बांग्लादेशी टीम की पराजय को लेकर ट्विटर पर लोगों ने मजाक भी उड़ाया।
(स्कॉटलैंड ने वर्ल्ड की छठे नम्बर की टीम को हरा दिया)
(अंडरडॉग द्वारा फेवरेट को हराते देखना हमेशा आकर्षक होता है। स्कॉटलैंड क्रिकेट के लिए शानदार परिणाम लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट के लिए आंख खोलने वाला)
(क्या थ्रिलर था, स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया)
(बांग्लादेश को हराने के लिए स्कॉटलैंड को बधाई, आपने बेस्ट दिखाया)
(इसकी उम्मीद नहीं की थी)
(इस टी20 वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर कहा जा सकता है)
(बांग्लादेश को स्कॉटलैंड द्वारा एक कम स्कोरिंग मैच में हराने के बाद)
(याद दिलाना चाहूँगा कि बांग्लादेश ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में हराया है)