वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) के विजेता को लेकर प्रतिक्रिया दी है। डैरेन सैमी ने कहा कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में जीतने की दावेदार है। सैमी ने कहा कि भारतीय टीम हराने वाली टीम है। यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान आईसीसी ने किया है।
सैमी सबसे छोटे प्रारूप में वेस्टइंडीज के लिए दो विश्व कप जीत के दौरान कप्तान थे। उन्होंने टूर्नामेंट के 2012 और 2016 संस्करणों में उन्हें जीत दिलाई। भारतीय टीम के बारे में बोलते हुए, पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि विराट कोहली की टीम के पक्ष में जीतने की ज्यादातर संभावना है।
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत एक हराने वाली टीम है। हमने दिनेश कार्तिक को इसके बारे में बात करते सुना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिस तरह के खिलाड़ी भारत से आते हैं, तो अनुभव होता है। चाहे वह आईपीएल से हो या घरेलू क्रिकेट से हो। वर्ल्ड कप के अलावा मुझे लगता है कि यह सबसे दबाव की स्थिति (टूर्नामेंट) है। भारत के पास इसका फॉर्मूला है।
सैमी ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप की याद ताजा करते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट ने समझा था कि भारत को हराने के लिए टूर्नामेंट में बेहतर करना होगा। उस समय वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को हराया था।
इस बार टी20 टूर्नामेंट एक बार फिर से भारत में ही खेला जाना था। कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। बीसीसीआई ने आईसीसी से आग्रह करते हुए टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया गया। डैरेन सैमी ने कहा है कि यूएई में शिफ्ट होने के बाद भी टूर्नामेंट में भारतीय टीम उन परिस्थितियों में जीत सकती है।
गौरतलब है कि टी20 टूर्नामेंट से पहले यूएई में आईपीएल का आयोजन भी होना है और उसमें कई टीमों के खिलाड़ी खेलेंगे। जिन देशों के खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे, उन्हें वहां की धीमी पिचों पर खेलने का अभ्यास हो जाएगा। वेस्टइंडीज के भी कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे। देखना होगा कि इस बार सबसे छोटे प्रारूप की विश्व विजेता वेस्टइंडीज का प्रदर्शन कैसा रहेगा।