2016 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की रनरअप टीम इंग्लैंड (England Team) को इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिताब जीतने का प्रबल दावेदान माना जा रहा है। इससे पहले वो 2010 में टी20 वर्ल्ड कप को जीत चुके हैं, लेकिन इसके बाद से उन्होंने खिताबी जीत नहीं मिली है।
इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपना पहला मैच गत विजेता वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलने वाले हैं। इसके अलावा वो अपने मैच दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेलने वाले हैं। उनके ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका शामिल है।
T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम इस प्रकार है:
इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, मोइन अली, डेविड विली, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, टॉम करन, टाइमल मिल्स, लियाम लिविंगस्टोन, सैम बिलिंग्स और क्रिस वोक्स।
इंग्लैंड टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:
#) इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज (23 अक्टूबर 2021, दुबई में 7:30 PM IST)
#) इंग्लैंड vs बांग्लादेश (27 अक्टूबर 2021, अबू धाबी में 3:30 PM IST)
#) इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (30 अक्टूबर 2021, दुबई में 7:30 PM IST)
#) इंग्लैंड vs श्रीलंका (1 नवंबर 2021, शारजाह में 7:30 PM IST)
#) इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (6 नवंबर 2021, शारजाह में 7:30 PM IST)
T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का अब तक प्रदर्शन कैसा रहा है:
#) 2007 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 से बाहर।
#) 2009 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 से बाहर।
#) 2010 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार खिताब जीता।
#) 2012 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 से बाहर।
#) 2014 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 10 से बाहर।
#) 2016 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार।