आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) के लिए टीमों की तैयारियां चल रही है और संभावित विनर टीमों के नामों को लेकर चर्चाएँ भी देखी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपनी टीम की जीत के पूरे आसार बताए हैं। मैक्सवेल का मानना है कि एकजुट होकर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया धाकड़ प्रदर्शन करती है और किसी भी टीम के लिए हमें रोकना मुश्किल हो जाता है।
टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम की संभावनाओं को लेकर मैक्सवेल ने आईसीसी वेबसाईट से बातचीत में कहा कि टीम अच्छी है और एक साथ होकर खेलने पर हम बेहतरीन स्थिति में आ जाते हैं। हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मैक्सवेल ने यह भी कहा कि आप हमारे लाइन-अप को देखें, हमारे पास मैच विजेताओं और लोगों से भरी एक टीम है जो अपने दिन गेम को विपक्ष से दूर ले जा सकती है। मुझे लगता है कि यही होने वाला है। किसी भी दिन जब हमारे एक खिलाड़ी के पास मैच जिताने का मौका होगा और हम इस अवसर का फायदा उठाते हैं, तो किसी के लिए भी हमें रोकना मुश्किल होगा।
ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ने कहा कि हमारे लिए टी20 वर्ल्ड कप की मुख्य बात तेज शुरुआत है। टीमों के लिए अच्छी शुरुआत करना या कुछ बल्लेबाजों के बल्ले से तेजी से रन आने के अलावा गेंदबाजी में जल्दी विकेट मिलना मुख्य चीज है। इन टूर्नामेंटों को जीतने के लिए यही बातें अहम होती हैं।
उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलियाई टीम को चैम्पियन वेस्टइंडीज, दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड और हमेशा खतरनाक दक्षिण अफ्रीका के साथ एक कठिन ग्रुप में रखा गया है। मैक्सवेल को लगता है कि उनका ग्रुप कठिन है लेकिन एकजुट होकर फोकस करते हुए आगे जाने पर उनके लिए कोई भी गेम मुश्किल नहीं होगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों ने अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है और आखिरी समय तक बदलाव करने का विकल्प भी रहेगा। टूर्नामेंट के पांच दिन पहले तक ऐसा हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया सहित सभी टीमों का खेल दिलचस्प होने की उम्मीद की जा सकती है।