"मुझे नहीं लगता है कि इशान किशन को ज्यादा मौके मिलेंगे"

Nitesh
इशान किशन ने अभ्यास मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था
इशान किशन ने अभ्यास मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इशान किशन को शायद इस बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मौका ना मिले।

इशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि भारतीय टीम में के एल राहुल और रोहित शर्मा के रूप में दो जबरदस्त ओपनर पहले से ही मौजूद हैं और इसी वजह से शायद इशान किशन को उतना मौका ना मिले।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि अगर रोहित और राहुल की जोड़ी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती है तो फिर क्या इशान किशन को मौका मिलेगा।

इशान किशन को ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे - आकाश चोपड़ा

इस सवाल के जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा "मुझे नहीं लगता है कि इशान किशन को ज्यादा मौके मिलेंगे। वो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं लेकिन आपकी टीम के पास पहले से ही तीन ओपनर मौजूद हैं। विराट कोहली भी ओपन करना चाहते हैं क्योंकि उस पोजिशन पर वो काफी अच्छा खेलते हैं। वो आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए भी ओपन करते हैं और जब आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए पारी की शुरूआत की थी तो अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि वो ओपन नहीं कर सकते हैं। मैं के एल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी के साथ ही जाऊंगा।"

आपको बता दें कि इशान किशन ने वॉर्म-अप मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इशान ने इंग्लैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच में 46 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली और अपनी शानदार फॉर्म दिखाई।

Quick Links