ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की एक बड़ी गलती के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को खिलाकर भारतीय टीम ने बड़ी चूक कर दी। ब्रैड हॉग के मुताबिक पांड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा तभी होने चाहिए जब वो गेंदबाजी भी कर सकें।
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ गेंद पर 11 रन बनाए और हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हो गए। बल्लेबाजी के बाद मैदान में वो फील्डिंग के लिए नहीं आए और उनकी जगह पर इशान किशन ने आकर फील्डिंग की। बाद में खबर आई कि हार्दिक को कंधे में दिक्कत है और उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है।
पांड्या की जगह अश्विन को खिलाया जा सकता था - ब्रैड हॉग
ब्रैड हॉग का मानना है कि आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या की जगह लाया जा सकता था।
उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, "मेरे हिसाब से हार्दिक पांड्या को खिलाना बड़ी गलती रही। मैं शायद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर और पांड्या की जगह अश्विन को खिलाता। उस स्थिति में आप रविंद्र जडेजा को छठे नंबर पर बैटिंग करा सकते थे और शार्दुल ठाकुर को सातवें नंबर पर बैटिंग करा सकते थे। अगर पांड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहते हैं तो उन्हें गेंदबाजी करनी होगी। उनके पास काफी टैलेंट है लेकिन वो फ्रंटलाइन बल्लेबाज नहीं हैं।"
हार्दिक पांड्या इंजरी की वजह से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि आने वाले मुकाबलों में वो शायद गेंदबाजी करें। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर उनकी इंजरी उभरकर सामने आ गई और अब शायद उनके गेंदबाजी करने की संभावना खत्म हो गई है। ये भारत के लिए एक बड़ा झटका है।