अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर भारत ने T20 World Cup में अपनी पहली जीत दर्ज की है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 210 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारियां खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। इसके बाद गेंदबाजी में भी टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 7 विकेट पर 144 रन के स्कोर पर रोक दिया। सेमीफाइनल में जाने के लिए भारत को अब भी सभी मैच जीतने के अलावा अन्य टीमों के खेल पर निर्भर रहना होगा। टीम इंडिया की पहली जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(भारतीय टीम की पहली जीत, शानदार खेली टीम इंडिया)
(हम कोहली के लिए खुश हैं क्योंकि वह इस जीत के हकदार हैं)
(अश्विन ने 14 रन देकर 2 विकेट झटके, किसी को उत्तर देना होगा कि दो मैच वह बाहर क्यों थे)
(बधाई हो भारतीय टीम, हम नहीं जानते कि क्या होगा लेकिन इस जीत से हम टूर्नामेंट में जीवित रहेंगे, अगले दो मैचों में जीत की जरूरत है)
(जब भी रोहित ने 50 से ज्यादा रन बनाए हैं, भारतीय टीम मैच नहीं हारी है)
(भारत को बधाई, उम्मीदें अब भी बरकरार है)
(अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रन की जीत में भारत ने शानदार ऑलराउंड शो दिखाया)