T20 World Cup में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन किया। इंग्लिश टीम ने 5 विकेट पर 188 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अंतिम ओवर में मोइन अली ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ 20 रन बनाए। एक वाइड सहित कुल 21 रन ओवर में आए। मोइन अली 20 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। जॉनी बेयरस्टो ने भी 49 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने तेजी से बल्लेबाजी करने की रणनीति मैदान पर अपनाई और यह कारगर रही। भुवनेश्वर ने 50 से भी ज्यादा रन खर्च किये। राहुल चाहर ने 43 रन दिए। अश्विन और बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अन्य गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, अंतिम ओवर में मोइन अली द्वारा भुवी की पिटाई होने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।।
(समझ नहीं आया कि खत्म हो चुके भुवी को क्यों लिया गया)
(इस रेट से मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर को ओवरटेक कर जाएंगे)
(पाकिस्तान को शुरू में इंडिया के खिलाफ रन बनाने होंगे, अंत में शमी और बुमराह के कॉम्बिनेशन के सामने आसान नहीं होगा)
(शमी- मेरी जगह पक्की है, मैं यह किसी को नहीं दे सकता)
(सनसनीखेज मोहम्मद शमी)
(राहुल चाहर ने 4 ओवर में 43 रन खर्च किये, फ़ास्ट स्पिनर का शानदार प्रदर्शन)
(भुवी और चाहर भारतीय टीम के दो कमजोर लिंक हैं)
(राहुल चाहर की फॉर्म चिंताजनक है, चहल को लेना चाहिए था)
(मुझे लगता है कि राहुल चाहर को मुख्य मैचों में नहीं खेलना चाहिए)
(मुझे नहीं समझ आया कि टेस्ट किये हुए युजी चहल को चाहर की जगह क्यों नहीं लिया गया)