T20 World Cup में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में सधी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने कंगारुओं को 5 विकेट पर 152 रन के स्कोर पर रोक दिया। विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में नहीं थे लेकिन वह फील्डिंग और गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर आए। कोहली ने 2 ओवर डाले और 12 रन खर्च किये। भुवनेश्वर कुमार ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उनके अलावा रवि अश्विन ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के बैट से कुछ बेहतर शॉट दिखे। स्मिथ ने फिफ्टी जमाई। निचले क्रम से स्टोइनिस ने 25 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद धाकड़ वापसी की। विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।
(क्या वरुण चक्रवर्ती को ओवरहाइप किया गया है?)
(भुवनेश्वर कुमार का शानदार अंतिम ओवर, उम्मीद है कि उन्हें इससे भरोसा मिलेगा)
(भुवी का शानदार अंतिम ओवर)
(विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में नहीं है लेकिन फील्डिंग और गेंदबाजी के लिए मैदान में हैं, गली क्रिकेट में जो हम करते हैं उसका बिलकुल उल्टा)
(अश्विन और विराट आज सबसे ज्यादा इकोनोमिकल गेंदबाज रहे हैं)
(विराट कोहली मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन वह फील्डिंग कर रहे हैं)
(मुझे लगा स्टंप माइक ऑफ़ हैं लेकिन बाद में समझ आया कि पीछे इशान किशन हैं, सालों बाद कोहली को गेंदबाजी करते देखा, रोहित कप्तानी कर रहे हैं, कुछ अलग हुआ है)