इशान किशन और केएल राहुल की धुआंधार पारियों को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

इशान किशन ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली
इशान किशन ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली

भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप के पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड की टीम को बड़ा लक्ष्य होने के बाद भी 7 विकेट से हरा दिया। 188 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 19 ओवर में ही 3 विकेट पर 192 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। भारत के लिए इशान किशन ने 70 रन बनाए। केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पन्त ने भी कुछ आकर्षक शॉट जड़े और 29 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया एक बार भी मुश्किल में नजर नहीं आई।

इंग्लैंड की टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो और मोइन अली ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय टीम के जवाब के कारण उनका बेहतर खेल बेकार गया। टीम इंडिया की तैयारी इस मैच में काफी धाकड़ नजर आई। भारतीय टीम के बल्लेबाजों को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(ऋषभ पन्त ने स्टाइल में फिनिश किया)

(इंग्लैंड के खिलाफ क्या शानदार जीत रही)

(राहुल, इशान और पन्त की शानदार बैटिंग)

(यह वास्तव में एक अच्छा मैच था, भले ही हमारी गेंदबाजी थोड़ी निराशाजनक थी, हमारी बल्लेबाजी बिल्कुल शानदार थी। और 19 ओवर में 188 रनों का पीछा करना काबिले तारीफ है। केएल और ईशान शानदार थे। पंत और पांड्या का अच्छा फिनिश। लेकिन यह सिर्फ एक अभ्यास मैच है)

(अभ्यास मैच में भारतीय टीम का अच्छा स्टार्ट)

(क्या शानदार मैच रहा, इशान, शमी, बुमराह, राहुल और ऋषभ ने क्लास दिखाई)

(इशान किशन आज अलग ही था, क्या हो गया था?)

Quick Links