भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सभी टिकट 1 घंटे में बिके

भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा दिलचस्प रहता है
भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा दिलचस्प रहता है

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबले को लेकर दोनों देशों के फैन्स में ख़ासा उत्साह रहता है। इस बार टी20 वर्ल्ड (T20 WC) यूएई और ओमान में हो रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है। रविवार को इस मैच के टिकटों की बिक्री शुरू हुई और महज 1 घंटे के अंदर उपलब्ध सभी टिकट बिक भी गए।

दुबई में होने वाले इस मैच को लेकर प्लेटिनमलिस्ट वेबसाइट पर जनरल, जनरल ईस्ट, प्रीमियम, पवेलियन ईस्ट और प्लेटिनम सहित अत्याधुनिक दुबई क्रिकेट स्टेडियम के सभी वर्गों की सीटें अब उपलब्ध नहीं हैं, सभी टिकटों की बिक्री होने रविवार को खुली थी। यूएई के अख़बार खलीज टाइम्स ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है।

जैसे ही आईसीसी ने घोषणा करते हुए बताया कि टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, हजारों प्रशंसक अपनी सीट बुक करने के लिए वेबसाइट पर आ गए। कई लोगों को एक ऑनलाइन कतार में रखा गया था, जिसके आगे हजारों यूजर्स थे। अनुमानित प्रतीक्षा समय भी एक घंटे से अधिक ही था।

इस बार मुकाबला कांटे का हो सकता है
इस बार मुकाबला कांटे का हो सकता है

इसके बाद सोशल मीडिया पर आकर लोगों ने यूजर्स से पूछा भी कि क्या आप अपने खरीदे हुए टिकट बेचना चाहेंगे? कुछ लोगों ने यह भी कहा कि हम इस टिकट को खरीदने का इन्तजार कर रहे थे लेकिन यह आते ही सोल्ड आउट हो गई।

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से ओमान में होना है। इसमें सबसे पहले क्वालीफायर मुकाबले होंगे और वहां से आगे के लिए 12 टीमें खेलेंगी। भारतीय टीम को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है। दो टीमें इस ग्रुप में क्वालीफायर मैचों के बाद शामिल की जाएगी।

इस बीच आईसीसी ने स्टेडियम में आने वाले फैन्स को लेकर भी जानकारी प्रदान की है। 70 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट दिलचस्प होने की उम्मीद की जा सकती है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications