भारतीय टीम T20 World Cup में अपने अभियान की शुरुआत वॉर्म अप मैच के साथ करेगी। दुबई के आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड की टीम से होगा। भारत और इंग्लैंड दोनों के पास मजबूत टीम है। वॉर्म अप मैच होने के बाद भी दोनों टीमों की तरफ से कुछ तूफानी पारियां देखने को मिल सकती है। गेंदबाज भी अपना जलवा दिखाने में शायद पीछे नहीं रहेंगे। टी20 वर्ल्ड कप में गति प्राप्त करने के लिए इस अभ्यास मैच में दोनों टीमों से तेज खेल की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि भारतीय खिलाड़ी पिछले कुछ समय से आईपीएल में यूएई में ही खेल रहे थे।
भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ ही अनुभव का भी मिश्रण है। ऐसे में युवाओं का खेल इस मुकाबले में देखने लायक रहेगा। सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के ऊपर नजरें रहेंगी। इंग्लैंड के लिए इयोन मॉर्गन की फॉर्म चिंता का विषय है। मॉर्गन आईपीएल में भी बिलकुल नहीं चले हैं। उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन के साथ भी यही समस्या रही है। जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और सैम करन को इंग्लिश टीम निश्चित रूप से मिस करेगी। देखना होगा कि दोनों टीमों में से कौन इस वॉर्म अप मैच में बाजी मारता है।
टीमें
India
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा, इशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव
England
इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
पिच और मौसम की जानकारी
आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रह सकती है। अभ्यास मैच में पिचें बल्लेबाजी के लिए बेहतर ही होती हैं। इस मैच में गेंदबाजों के लिए परीक्षा हो सकती है। पहले बैटिंग करने वाली टीम को 170 रन कम से कम बनाने होंगे। शाम एम् स्कोर का पीछा करना आसान हो सकता है।
IND vs ENG वॉर्म अप मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। डिजनी-हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।