विराट कोहली और रोहित शर्मा मस्ती करते हुए नजर आएहैलोवीन का सीजन शुरू हो चुका और दुनिया भर में लोग इसे अपने अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मामले में भारतीय (Indian Cricket Team) खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले (Ind vs NZ) से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ हैलोवीन सेलिब्रेट करते हुए दिखे। विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसके माध्यम से लोगों को खिलाड़ियों के मस्ती भरे अंदाज को देखने का मौका मिला। अनुष्का शर्मा ने जो तस्वीर शेयर की उसमें बच्चे हैलोवीन थीम के मुताबिक तैयार खड़े हैं और विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका भी शामिल रही।इस पार्टी में भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शार्दुल भी शामिल थे। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत बच्चों को चॉकलेट्स और कैंडी देते हुए नजर आये। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और इशान किशन साथ में डांस करते हुए भी नजर आये, जिसका वीडियो रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर साझा किया। View this post on Instagram A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh)इस वीडियो में इशान और शार्दुल डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक भी खड़े हुए नजर आये।भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होगा अहम मुकाबलाभारत और न्यूजीलैंड के बीच आज शाम को मुकाबला खेला जायेगा। इस मुकाबले में जीत दर्ज करना दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। आज के मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी आसान हो जाएगी। भारत के लिहाज से यह मैच काफी अहम है। टीम को पाक के खिलाफ जिस तरह से दस विकेट की हार मिली, उससे टीम की उम्मीदों को जरूर झटका लगा है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम जबरदस्त प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।