श्रीलंका के खिलाफ एडम जैम्पा के जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर आरोन फिंच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Australia v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup 2021
Australia v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup 2021

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने श्रीलंका के खिलाफ एडम जैम्पा (Adam Zampa) के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर डेविड वॉर्नर (David Warner) को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलता तो वो काफी खुश होते लेकिन एडम जैम्पा ने वर्ल्ड क्लास स्पेल डाला और मैच का रुख ही पलट दिया और इसीलिए वो इसके असली हकदार थे।

एडमा जैम्पा ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए। उनके स्पेल से पहले श्रीलंका काफी तेजी से रन बना रहा था लेकिन चरिथ असालंका को आउट करके उन्होंने कंगारू टीम की मैच में वापसी करवाई और नतीजा ये हुआ कि पूरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 154 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को डेविड वॉर्नर के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। वॉर्नर ने 42 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली और 10 चौके जड़े।

आरोन फिंच ने मैच के बाद एडम जैम्पा के परफॉर्मेंस की तारीफ की। उन्होंने कहा "ये काफी जबरदस्त प्रदर्शन था। श्रीलंका की शुरूआत काफी अच्छी रही थी लेकिन एडम जैम्पा ने मैच में वापसी करा दी और उसके बाद स्टार्क की गेंदबाजी भी शानदार रही। ये काफी अच्छी विकेट थी और इस पर चेज करना शानदार रहा।"

एडमा जैम्पा ने मैच विनिंग स्पेल डाला - आरोन फिंच

आरोन फिंच से ये भी पूछा गया कि वॉर्नर और जैम्पा में से उनका मैन ऑफ द मैच कौन था, तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "एक बल्लेबाज के तौर पर मैं यही चाहूंगा कि बल्लेबाज को ही मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिले। लेकिन अगर आप गेम पर इम्पैक्ट को देखें तो जैम्पा का योगदान इसमें सबसे ज्यादा रहा। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और बड़े विकेट निकाले। उन्होंने वर्ल्ड क्लास परफॉर्मेंस दिया।"

Quick Links

Edited by Nitesh