टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के सलाहकार महेला जयवर्द्धने (Mahela Jayawardene) सुपर 12 स्टेज से पहले टीम का साथ छोड़ देंगे। महेला जयवर्द्धने काफी लंबे समय से बायो बबल में हैं और इसी वजह से सुपर 12 के मुकाबलों के दौरान वो श्रीलंकाई टीम के साथ नहीं रहेंगे। हालांकि वीडियो कॉल्स के जरिए वो टीम के साथ बातचीत जरूर करते रहेंगे।
श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने पहले राउंड में अपने दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की और अगले राउंड में जगह बनाई। इस दौरान महेला जयवर्द्धने के काम की काफी तारीफ हुई। सुपर 12 में अब श्रीलंका के सामने नई तरह की चुनौती रहेगी।
लगातार क्वांरटीन और बायो-बबल की वजह से मैं थक गया हूं - महेला जयवर्द्धने
यूएई में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लगातार क्वांरटीन और बायो-बबल की वजह से वो काफी थक गए हैं और इसी वजह से घर वापस जाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, "ये काफी मुश्किल समय मेरे लिए है। मैंने अभी काउंट किया है कि मैं जून से ही 135 दिनों से क्वांरटीन में हूं। मैं टीम की भावनाओं को समझता हूं और उनसे कहा है कि हमारे पास जो तकनीक है उसके जरिए हम आपस में एक दूसरे से कनेक्ट रहेंगे। मैंने अपनी बेटी को काफी दिनों से नहीं देखा है और इसीलिए मुझे निश्चित तौर पर घर जाने की जरूरत है।"
महेला जयवर्द्धने द हंड्रेड टूर्नामेंट में साउदर्न ब्रेव के कोच थे। उस टूर्नामेंट के समापन के बाद वो यूएई चले गए और वहां पर मुंबई इंडियंस टीम के साथ काम किया। इसके बाद वो श्रीलंका टीम के साथ जुड़ गए। कुल मिलाकर जयवर्द्धने के लिए पिछले कुछ महीने काफी बिजी रहे हैं।