बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket team) के कप्तान महमूदुल्लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने आपको और अपने फैंस को निराश किया है। बांग्लादेश को रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में अपेक्षाकृत कमजोर टीम स्कॉटलैंड (Scotland Cricket etam) के हाथों 6 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश उलटफेर का शिकार हुआ।
मस्कट में पहले राउंड के मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 140/9 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 134/7 का स्कोर बना सकी।
इस हार के कारण बांग्लादेश के अगले चरण में पहुंचने की संभावनाओं को जोरदार झटका लगा है। मैच के बाद महमूदुल्लाह ने कहा, 'मेरे ख्याल से बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हमने अपने आप को निराश किया है। तो यह बड़ी चिंता की बात है। और हमें यह देखने की जरूरत है कि कहां हमने वो गलतियां की। अगले मैच में गलती नहीं दोहराने की कोशिश करेंगे।'
बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 24 रन की दरकार थी। मेहदी हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन की जोड़ी केवल 17 रन जोड़ पाई। बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने करीबी अंतर से मैच गंवाने के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि 140 रन का स्कोर अच्छा था और इसे हासिल किया जा सकता था। बल्लेबाजी के दौरान बीच के ओवरों में एक बड़े ओवर की कमी रही। गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया, लेकिन हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही।'
स्कॉटलैंड ने हमसे बेहतर खेल दिखाया: महमूदुल्लाह
एक समय स्कॉटलैंड 53 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुका था और बांग्लादेश की टीम मजबूत स्थिति में थी, लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश के हाथों से बाजी फिसल गई। महमूदुल्लाह ने कहा, 'मेरे ख्याल से हमारे गेंदबाज सही दिशा में थे। हमने 60 रन के अंदर उनके 6 विकेट निकाल लिए थे, लेकिन इसके बाद उनकी अच्छी साझेदारी हुई। मेरे ख्याल से उन्होंने हमसे बेहतर खेल दिखाया और हम आज अच्छा नहीं खेले।'
बांग्लादेश के फैंस जुनूनी अंदाज में टीम का समर्थन करने के लिए जाने जाते हैं। महमूदुल्लाह ने कहा कि हमने अपने फैंस को निराश किया।