आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में हुए वार्म अप मैच में टीम इंडिया (Team India) की इंग्लैंड (England) टीम पर मिली जीत के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने पूर्व इंग्लिश कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया था। वसीम जाफर ने अपने ट्वीट से यूजर्स को खूब हंसाया। उन्‍होंने ध्‍यान दिलाया कि मैच के दौरान माइकल वॉन सोशल मीडिया से दूर रहे और इस जीत के दौरान 3 चीजें खास रहीं। उन्होंने ट्वीट के जरिये इन तीनों बातों पर प्रकाश डाला और माइकल वॉन का मजाक बनाया, जिसपर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दिया है।वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'इस जीत में 3 चीजें सबसे ख़ास रही: 1) केएल राहुल और इशान किशन की बल्लेबाजी। 2) बुमराह, अश्विन और शमी की गेंदबाजी। 3) माइकल वॉन का ऑफलाइन होना।' जिसपर माइकल वॉन ने जवाब दिया और लिखा कि, 'वसीम मैं बीच पर रम पीने में बहुत व्यस्त था और हाँ वार्म अप मैच बेकार होते हैं और इनका कोई मतलब भी नहीं होता।' माइकल वॉन इस समय कैरिबियन आइलैंड पर छुट्टियाँ मना रहें है। इसलिए वह कल का मुकाबला देख नहीं सके।Michael Vaughan@MichaelVaughanToo busy drinking Rum on the beach Wasim … Btw … Warm up games are Irrelevant … #OnOn twitter.com/wasimjaffer14/…Wasim Jaffer@WasimJaffer143 things stood out in this win:1: KL and Ishan with the bat.2: Boom, Ash & Shami with the ball. 3: @MichaelVaughan staying offline😜#INDvENG #T20WorldCup5:30 AM · Oct 19, 202193542393 things stood out in this win:1: KL and Ishan with the bat.2: Boom, Ash & Shami with the ball. 3: @MichaelVaughan staying offline😜#INDvENG #T20WorldCupToo busy drinking Rum on the beach Wasim … Btw … Warm up games are Irrelevant … #OnOn twitter.com/wasimjaffer14/…माइकल वॉन और वसीम जाफर दोनों अपने शब्‍दों के युद्ध से सोशल मीडिया पर फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं। विशेषकर भारत-इंग्‍लैंड मैचों के दौरान यह तकरार देखने में दिलचस्प लगती है। हालांकि, वॉन की खामोशी का जाफर ने पूरा फायदा उठाते हुए उनका मजाक उड़ा दिया।टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीता पहला वार्म अप मुकाबलाविराट कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और स्‍कोरबोर्ड पर 188 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और इशान किशन ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। राहुल ने 51 रन जबकि किशन ने 70 रन बनाए। भारतीय टीम ने एक ओवर शेष रहते हुए 7 विकेट से मैच जीता। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम अब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा अभ्‍यास मैच खेलते हुए नजर आएगी।