T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम, शेड्यूल और अबतक टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन पर नजर

न्यूजीलैंड की टीम आजतक टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची है
न्यूजीलैंड की टीम आजतक टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची है

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम अपने अभियान की शुरुआत 26 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ करने वाली है। न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी केन विलियमसन करने वाले हैं और उनके ऊपर टीम को पहली बार खिताबी जीत दिलाने पर होगी।

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम आजतक कभी भी फाइनल में भी नहीं पहुंची है, तो उनके लिए राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम अपने लीग के मुकाबले शारजाह, दुबई और अबू धाबी में खेलने वाली है।

T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार:

केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, टिम साइफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, काइल जेमिसन, मिचेल सैंटनर, डेवन कॉनवे, ईश सोढ़ी, टॉड एस्टल, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम और लोकी फर्ग्युसन।

न्यूजीलैंड टीम का T20 वर्ल्ड कप 2021 में पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:

#) न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान (26 अक्टूबर 2021, शारजाह, 7:30 PM IST)

#) न्यूजीलैंड vs भारत (31 अक्टूबर 2021, दुबई, 7:30 PM IST)

#) न्यूजीलैंड vs स्कॉटलैंड (3 नवंबर 2021, दुबई, 3:30 PM IST)

#) न्यूजीलैंड vs नामीबिया (5 नवंबर 2021, शारजाह, 3:30 PM IST)

#) न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान (7 नवंबर 2021, अबू धाबी, 3:30 PM IST)

T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का अबतक प्रदर्शन कैसा रहा है?

#) 2007 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हारकर हुए थे बाहर।

#) 2009 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 से हुए थे बाहर।

#) 2010 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 से हुए थे बाहर।

#) 2012 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 से हुए थे बाहर।

#) 2014 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 10 से हुए थे बाहर।

#) 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हारकर हुए थे बाहर।

Quick Links

Edited by Narender