टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का आगाज रविवार को हो जाएगा। क्वालीफायर चरण में पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी (OMN vs PNG) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें ग्रुप बी का हिस्सा हैं। पापुआ न्यू गिनी वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू करेगी। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और जीत के साथ अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। मुख्य मैच में आने से पहले दोनों टीमों ने अभ्यास मैच खेले हैं और कुछ देशों के खिलाफ अलग-अलग सीरीज भी खेली हैं।
ओमान ने अपने दो वॉर्म अप मैच नामीबिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले हैं और इनमें एक बार जीत मिली। दूसरे मैच में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। पापुआ न्यू गिनी को अपने दोनों अभ्यास मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि न्यू गिनी की टीम के ऊपर मानसिक दबाव भी रहेगा। आयरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ उनके अभ्यास मुकाबले हुए थे। देखना होगा कि अब टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ओमान के खिलाफ पापुआ न्यू गिनी की क्या रणनीति रहेगी। यह भी अहम रहेगा कि दोनों टीमों से बेस्ट किस टीम का रहेगा। ओमान घरेलू मैदान पर खेलेगी ऐसे में उनका पलड़ा थोड़ा भारी कहा जा सकता है।
संभावित एकादश
Oman
ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), नसीम ख़ुशी, आकिब इल्यास, जतिंदर सिंह, संदीप गौड़, खावर अली, अयान खान, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, मोहम्मद नदीम, फ़याज़ बट्ट
Papua New Guinea
असद वाला (कप्तान), साइमन अताई, किपलीन डोरिगा, टोनी उरा, लेगा सियाका, सेसे बाउ, चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वनुआ, चैड सोपर, नोसैना पोकाना, काबुआ मोरिया
पिच और मौसम की जानकारी
ओमान में अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड ने पिछले कुछ वर्षों में 24 टी20 की मेजबानी की है, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 151 है। पहले बल्लेबाजी करने वाली या पीछा करने वाली टीमों ने इस स्थान पर समान सफलता का स्वाद चखा है। इस प्रकार टॉस इस खेल के परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा सकता है। दोपहर में मुकाबला होने के कारण गर्मी एक फैक्टर रहेगा।
OMA vs PNG मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। डिजनी-हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।