T20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान की टीम और उनके द्वारा टी20 में किए गए प्रदर्शन पर नजर

ओमान क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 17 अक्टूबर को खेलने वाली है
ओमान क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 17 अक्टूबर को खेलने वाली है

ओमान (Oman) की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में अपना पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलने वाली है। इसके बाद वो 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा और 21 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलने वाले हैं।

T20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के सभी मुकाबले ओमान की टीम अपने घरेलू मैदान अल अमीरत में ही खेलने वाली हैं। इसके अलावा T20 वर्ल्ड कप से पहले ओमान की टीम को अभ्यास का काफी मौका मिला है और हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेली है।

T20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान की टीम इस प्रकार है:

ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), आकिब इल्यास, खावर अली, फ़याज़ बट्ट, नेस्टर धामबा, संदीप गौड़, अयान खान, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, सूरज कुमार, नसीम खुशी, सुफ़यान महमूद, मोहम्मद नदीम, खुर्राम नवाज, जतिंदर सिंह।

ओमान के खिलाड़ियों का T20I में प्रदर्शन कैसा है?

ज़ीशान मकसूद (कप्तान) - 30 मैचों में 547 रन और 18 विकेट।

बिलाल खान - 35 मैचों में 19 रन और 51 विकेट।

खावर अली - 31 मैचों में 601 रन और 35 विकेट।

संदीप गौड़ - 15 मैचों में 89 रन और 2 विकेट।

सूरज कुमार - 16 मैचों में 105 रन।

नेस्टर धामबा - कोई मैच नहीं खेला है।

फ़याज़ बट्ट - 14 मैचों में 57 रन और 10 विकेट।

जतिंदर सिंह - 28 मैचों में 697 रन।

आकिब इल्यास - 22 मैचों में 408 रन और 2 विकेट।

सुफयान महमूद - 4 मैचों में 19 रन और 2 विकेट।

नसीम खुशी - 13 मैचों में 119 रन।

मोहम्मद नदीम - 25 मैचों में 97 रन और 24 विकेट।

कलीमुल्लाह - 8 मैचों में 24 रन और तीन विकेट।

अयान खान - कोई मैच नहीं खेला है।

खुर्राम नवाज - 19 मैचों में 216 रन।

Quick Links