ओमान ने T20 World Cup का बेहतरीन आगाज किया है। पहले ही मुकाबले में उन्होंने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। पापुआ न्यू गिनी की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उतरी थी। मेजबान देश ओमान ने पहले गेंदबाजी में धाकड़ प्रदर्शन किया और बाद में बल्लेबाजी में भी उन्होंने यही प्रदर्शन जारी रखा।
पापुआ न्यू गिनी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन का स्कोर बना पाई। ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए ओमान के ओपनरों ने धुआंधार बैटिंग का प्रदर्शन किया और चौदहवें ओवर में ही बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। जतिंदर सिंह ने 42 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए और आकिब इलियास ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली। पापुआ न्यू गिनी की बुरी तरह हार के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(ओमान को बधाई, टी20 वर्ल्ड कप में क्या शुरुआत की है)
(ओमान के ओपनरों ने बेहतरीन खेल दिखाया, वे अविजित 200 तक जा सकते थे)
(अच्छा खेला ओमान, शुभकामनाएँ)
(मेजबानों को बधाई)
(130 रनों का छोटा स्कोर चेज करते हुए घरेलू टीम ओमान की आसान जीत)
(वर्ल्ड कप की शुरुआत के लिए यह एकतरफा मैच रहा, पीएनजी को ओमान ने पूरी तरह पछाड़ दिया)
(जिस तरह से ओमान ने लक्ष्य को हासिल किया है, उससे लगता है कि वे टॉप क्रिकेटिंग देश हैं, बधाई)
(बधाई ओमान, वास्तव में एक व्यापक जीत, गेंदबाजों ने सेट अप किया और ओपनरों ने बेहतरीन काम किया, पापुआ न्यू गिनी की किस्मत खराब रही)