T20 World Cup के अभ्यास मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर बेहतरीन शुरुआत की है। पाकिस्तानी टीम ने हर विभाग में विंडीज टीम से बेहतर खेल दिखाया और जीत हासिल करते हुए अभियान की बेहतरीन शुरुआत की। पाकिस्तान ने विंडीज को 130 रनों के मामूली स्कोर पर रोक दिया। यहाँ से उनके लिए जीत दर्ज करना मुश्किल काम नहीं था।
लक्ष्य के जवाब में खेलते हुए बाबर आजम ने धाकड़ बैटिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने 50 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121 का रहा। उधर फ़खर जमान ने भी उम्दा बैटिंग का प्रदर्शन किया और 24 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह से पाकिस्तान ने सोलहवें ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पाकिस्तान का बेहरतीन खेल देखने को मिला। पाक की जीत और बाबर आजम के धाकड़ प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(उन विशेषज्ञों का क्या जो पाकिस्तान को छोड़ वेस्टइंडीज को फेवरेट मान रहे थे)
(24 बॉल में 46 रन, फखर जमान बहुत बढिया, उम्मीद है कि मुख्य मैचों में भी ऐसा होगा)
(शानदार बाबर)
(क्लासी बाबर आजम के लिए एक और साधारण दिन)
(डिफेंडिंग चैम्पियन को हराना केक का टुकड़ा नहीं है)