टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम दुबई पहुँच गई है टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) को लेकर टीमें अपनी तैयारियां कर रही हैं और मजबूत पक्ष के अलावा कमजोर पक्ष के बारे में विशेषज्ञ बातें कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने भी बयान दिया है। अफरीदी ने कहा कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट में अपना सौ फीसदी देगी।ट्विटर पर शाहीन अफरीदी ने लिखा कि विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले अंतिम तैयारी। एक बात तो तय है कि हम अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे। अपनी दुआओं में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को याद करें।यूएई के लिए रवाना होने से पहले अफरीदी ने यह ट्वीट अपने हैंडल से किया था। इस बीच एक और खबर यह भी है कि पाकिस्तानी टीम अपने अभियान के लिए यूएई में लैंड भी कर चुकी है। दुबई में टीम रुकेगी और वहीँ उनका पहला मुकाबला भारत के खिलाफ होना है। हालांकि मुख्य मैच से पहले दो अभ्यास मैच भी पाकिस्तानी टीम को खेलने हैं। भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है।Shaheen Shah Afridi@iShaheenAfridiFinal preparations before we leave for the WC. One thing is certain that we will try to give our 100%! Remember Pakistan cricket team in your prayers🤲. Pakistan Zindabad! #T20WC9:15 AM · Oct 14, 20219308444Final preparations before we leave for the WC. One thing is certain that we will try to give our 100%! Remember Pakistan cricket team in your prayers🤲. Pakistan Zindabad! #T20WC https://t.co/kKEMLi788dपाकिस्तानी टीम को लेकर कई पूर्व पाक खिलाड़ियों ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। शाहिद अफरीदी ने हाल ही में कहा था कि अपने दिन यह टीम किसी भी टॉप टीम को हैरान करने की क्षमता रखती है। इसके अलावा शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तानी टीम के जीतने की संभावना जताई थी। पाक टीम ने तैयारियों के लिहाज से घरेलू टूर्नामेंट नेशनल टी20 कप में खेला है। वहां सभी खिलाड़ी खेले थे और तैयारी भी अच्छी की है। देखना होगा कि मुख्य टूर्नामेंट में जाने के बाद पाक टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा।पाकिस्तान की टीम इस प्रकार हैबाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रौफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैब मकसूद।ट्रेवलिंग रिज़र्व - खुशदिल शाह, शाहनवाज़ धानी, उस्मान क़ादिर।