टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की टीम में रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) को शामिल किए जाने को लेकर पूर्व दिग्गज स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अश्विन को टीम में शामिल किया जाना एक बेहतरीन फैसला है और इससे टीम को फायदा होगा। प्रज्ञान ओझा के मुताबिक कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को रविचंद्रन अश्विन एक विकेटटेकिंग ऑप्शन प्रदान करेंगे।
बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ और इसमें रविचंद्रन अश्विन का नाम देखकर हर कोई चौंक किया। रविचंद्रन अश्विन ने चार साल के लंबे अंतराल के बाद लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में वापसी की है। उन्होंने आखिरी बार 2017 में इस फॉर्मेट में खेला था और अब डायरेक्ट उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुन लिया गया है। सबके लिए ये चौंकाने वाला चयन रहा।
स्पोर्ट्सकीड़ा लाइव पर बातचीत के दौरान प्रज्ञान ओझा ने कहा कि अश्विन लगातार आईपीएल खेलते रहे हैं, ऐसे में ये कहना गलत होगा कि वो सफेद गेंद की क्रिकेट से दूर थे। ओझा ने कहा,
ऐसा नहीं है कि वो लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। वो आईपीएल में हिस्सा ले रहे थे जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट जितना ही दबाव होता है। आईपीएल में आपके सामने जिस तरह की मुश्किल परिस्थितियां होती हैं वैसा ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी होता है।
रविचंद्रन अश्विन टीम के अहम गेंदबाज होंगे - प्रज्ञान ओझा
प्रज्ञान ओझा के मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे और इसी वजह से रविचंद्रन अश्विन को टीम में लेना एक बेहतरीन फैसला है। उन्होंने आगे कहा,
मुझे लगता है कि अगर किसी एक व्यक्ति का नुकसान होता है तो फिर दूसरे का फायदा भी होता है। इंजरी की वजह से वॉशिंगटन सुंदर बाहर हो गए और उनकी जगह पर अश्विन आ गए। मुझे ये बेहतरीन चयन लगा क्योंकि वो कप्तान कोहली के लिए काफी अहम गेंदबाज होंगे। वो ना केवल पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं बल्कि आपको विकेट भी निकाल कर देते हैं। अगर अश्विन जैसा गेंदबाज जल्दी विकेट निकालता है तो फिर मैच पर काफी फर्क पड़ेगा।