पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पंत को लेकर अब टीमों ने आंकना शुरू कर दिया है और वो प्रेडिक्टेबल बन गए हैं। सलमान बट्ट के मुताबिक विरोधी टीमें ये जान चुकी हैं कि पंत कभी भी आगे निकलकर बड़े शॉट्स खेल सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का फॉर्म अच्छा नहीं था। स्विंग होती गेंदों के सामने उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि आईपीएल के सेकेंड हाफ में भी वो लय में नहीं दिखे थे। हालांकि उन्होंने ठीक-ठाक रन बनाए लेकिन अपनी जिस आक्रामकता के लिए वो जाने जाते हैं उस तरह से वो नहीं दिखे।
ऋषभ पंत के बारे में टीमों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है - सलमान बट्ट
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट से पूछा गया कि क्या पंत टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "ऋषभ पंत बहुत मूडी प्लेयर हैं। वो कभी भी आगे बढ़कर हिट करने की कोशिश कर सकते हैं। वो अब ऐसा बार-बार करने लगे हैं जिससे दूसरी टीमों को उनके बारे में अंदाजा हो गया है। मुझे लगता है कि ऋषभ पंत अब थोड़े प्रेडिक्टेबल हो गए हैं। उन्हें मैच्योर माइंडसेट के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। वो काफी टैलेंटेड प्लेयर हैं और उनके पास काफी स्ट्रोक है।"
आपको बता दें कि ऋषभ पंत एक जबरदस्त आक्रामक बल्लेबाज हैं। वो अकेले दम पर किसी भी मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कई मैच अपने दम पर जिताए हैं। हालांकि हालिया आईपीएल मैचों में वो लगातार उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं कर पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं।