भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले काफी समय से स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। हार्दिक ने काफी समय से गेंदबाजी नहीं की है और मौजूदा आईपीएल (IPL) सीजन में भी वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए चुनी गई भारतीय टीम में हार्दिक की भूमिका ऑलराउंडर की होने वाली है, जहां उन्हें बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी भी करनी पड़ेगी। हार्दिक के गेंदबाजी ना करने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम (Saba Karim) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सबा करीम का मानना है कि हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी ना करना टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से एक चिंताजनक बात है और इससे टीम के संतुलन पर प्रभाव पड़ेगा।
हार्दिक पांड्या काफी समय से नियमित गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और टी20 विश्व कप में उन्हें टीम के लिए छठे गेंदबाज की भूमिका के लिए चुना गया है। इसके बावजूद अभी तक आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में वह गेंदबाजी करते हुए अभी तक नहीं नजर आये हैं।
यूट्यूब चैनल खेलनीति पर बोलते हुए कहा कि अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करेंगे तो यह प्लेइंग इलेवन में असंतुलन पैदा करेगा, जैसा कि अभी मुंबई इंडियंस के साथ हो रहा है। सबा करीम ने कहा,
हार्दिक पांड्या को छठे गेंदबाज की भूमिका निभाने के लिए टी20 विश्व कप टीम में चुना गया है। हार्दिक के गेंदबाजी नहीं करने से भारतीय टीम में उसी तरह असंतुलन पैदा होगा, मुंबई इंडियंस की तरह भारतीय टीम को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अगर वह बचे हुए एक-दो मैचों में 2-3 ओवर भी फेंकते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत होगा।
हार्दिक पांड्या ने फिर से गेंदबाजी शुरू करने को लेकर दी अहम जानकारी
हार्दिक पांड्या से हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स पर पूछा गया कि वह दोबारा गेंदबाजी कब शुरू करेंगे तो इस पर उन्होंने कहा था कि वो अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं और जल्द ही एक्शन में दिखेंगे। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों में वो मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करेंगे या नहीं। हार्दिक पांड्या ने कहा,
मैं जल्द ही गेंदबाजी करूंगा। इसको लेकर मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं।