श्रीलंकाई टीम में दसुन शनाका की भूमिका को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने उठाया सवाल

दसुन शनाका श्रीलंकाई टीम के कप्तान हैं
दसुन शनाका श्रीलंकाई टीम के कप्तान हैं

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 के क्वालीफाइंग राउंड में शानदार खेल दिखाकर सुपर 12 में जगह बनाने वाली श्रीलंका टीम (Sri Lanka Cricket Team) का मुख्य चरण में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बात की जाए टीम के कप्तान और आलराउंडर दसुन शनाका (Dasun Shanaka) की तो इस टूर्नामेंट में उनका प्रभाव नजर ही नहीं आया और इसी के मद्देनजर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भी टीम में उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठाया है। मांजरेकर के मुताबिक शनाका का टीम में कोई निश्चित रोल नहीं है और उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए ताकि बल्लेबाजी क्रम में थोड़ी स्थिरता रहे।

श्रीलंका की टीम अपने 4 में से 3 मैच हारकर पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर है और आज होने वाले मुकाबले में टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन करना चाहेगी। वहीं मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिन्दा रखने के लिए जीत दर्ज करना बहुत ही जरूरी है।

दफा न्यूज़ के लिए श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए, संजय मांजरेकर ने शनाका को लेकर कहा,

मुझे नहीं पता कि कप्तान दसुन शनाका की श्रीलंकाई टीम में क्या भूमिका है। वह दो ओवर से अधिक नहीं गेंदबाजी करते और बल्लेबाजी में बहुत नीचे आते हैं मुझे आश्चर्य है कि श्रीलंका के अप्रत्याशित बल्लेबाजी क्रम में, शायद शनाका ऊपर बल्लेबाजी करते हुए थोड़ी स्थिरता प्रदर्शन कर सकते हैं। क्योंकि इनका टेम्परामेंट काफी अच्छा है।

रोस्टन चेस को पारी की शुरुआत करनी चाहिए - संजय मांजरेकर

रोस्टन चेस का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है
रोस्टन चेस का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है

वेस्टइंडीज के रोस्टन चेस ने अपने खेल में जबरदस्त सुधार करते हुए पिछले कुछ समय में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू का मौका भी मिला। मांजरेकर के मुताबिक चेस को ओपनर के तौर पर इस्तेमाल करने से बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता आएगी। मांजरेकर ने कहा,

मुझे आश्चर्य है कि क्या रोस्टन चेस, जिन्होंने पिछले गेम में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी, लुईस या गेल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं ताकि बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता प्रदान की जा सके। पोलार्ड और रसेल जैसे पावर-हिटर बाद में आ सकते हैं।

Quick Links