श्रीलंकाई टीम को सबसे पहले क्वालीफायर मैचों में खेलना होगा टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) के लिए श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka) में पांच अतिरिक्त खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। मिनोड भानुका, रमेश मेंडिस, पथुम निसंका, लक्षण संदाकन और अशेन बंडारा को श्रीलंका की मूल टीम में शामिल किया गया है। लाहिरू मधुशंका को भी टीम में रखा गया था लेकिन वह अब टीम के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि वह चोट से रिकवर हो रहे हैं।रिजर्व-कीपर मिनोड भानुका और दो बल्लेबाज रमेश मेंडिस और पथुम निसंका अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका की हालिया घरेलू सीरीज का हिस्सा थे। वे जबरदस्त प्रदर्शन करने में सफल रहे थे और शुरुआती टीम से बाहर कर दिए गए थे।श्रीलंकाई टीम इस प्रकार हैश्रीलंका टीम: दसुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चंडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जया , मिनोड भानुका, रमेश मेंडिस, पथुम निसंका, लक्षण संदाकन, अशेन बंडारा।रिजर्व खिलाड़ी: लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय, पुलिना थरंगा।ICC@ICCSri Lanka have added five more names to their original ICC Men's #T20WorldCup 2021 squad 👀Find out 👇bit.ly/3zU1QHG6:01 AM · Oct 1, 202133423Sri Lanka have added five more names to their original ICC Men's #T20WorldCup 2021 squad 👀Find out 👇bit.ly/3zU1QHGअशेन बंडारा ने अंतिम बार श्रीलंकाई टीम के लिए मुकाबला भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था। संदाकन ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था। उस समय श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। हालांकि अब श्रीलंका ने उनको अपनी टीम में शामिल कर लिया है। टीम को अंतिम 12 में जाने के लिए टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में खेलना पड़ेगा। वहां से बेहतर प्रदर्शन के बाद उनको आगे जाने का मौका मिलेगा।श्रीलंकाई टीम 3 अक्टूबर को ओमान के लिए रवाना हो जाएगी। 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ टीम का पहला मुकाबला है। इस दौरे के शुरुआती मैचों के लिए महेला जयवर्धने को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। जयवर्धने अभी यूएई में मुंबई इंडियंस के कोच हैं। वहीँ से श्रीलंकाई टीम के वह वह ओमान में शामिल हो जाएंगे। बबल टू बबल ट्रांसफर के जरिये वह जाएंगे।