T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप 2 के मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 210/2 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 144/7 का स्कोर ही बना सकी। रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 74 और केएल राहुल ने 48 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली।
अफगानिस्तान के कप्तान मोहमद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव हुए और इशान किशन एवं वरुण चक्रवर्ती की जगह सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया। अफगानिस्तान की टीम में असग़र अफ़ग़ान की जगह शरफुद्दीन अशरफ को शामिल किया गया।
भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ 140 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर में 53 रन जोड़ने के बाद दोनों ने 12वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। 15वें ओवर में 140 के स्कोर पर रोहित और 17वें ओवर में 147 के स्कोर पर राहुल आउट हुए, लेकिन वहां से हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत के साथ 63 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 200 के पार पहुंचाया।
हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 35 और ऋषभ पंत ने 13 गेंदों में 27 रनों की धुआंधार नाबाद पारियां खेली। अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नैब और करीम जनत ने एक-एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में 13 के स्कोर तक मोहम्मद शहज़ाद (0) और हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई (15 गेंद 13) आउट हो चुके थे। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 10 गेंदों में 19 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन सातवें ओवर में 48 के स्कोर पर वह आउट हो गए। 10वें ओवर में 59 के स्कोर पर गुलबदीन नैब (20 गेंद 18) और 12वें ओवर में 69 के स्कोर पर नजीबुल्लाह जादरान (13 गेंद 11) भी आउट हो गए।
मोहम्मद नबी (32 गेंद 35) ने करीम जनत के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े और टीम को 17वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 19वें ओवर में 126 के स्कोर पर मोहम्मद नबी आउट हुए। उसी ओवर में 127 के स्कोर पर राशिद खान भी खाता खोले बिना आउट हो गए। करीम जनत ने 22 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 140 के पार पहुंचाया। शरफुद्दीन अशरफ 2 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने दो और जसप्रीत बुमराह एवं रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
सुपर 12 में भारत का अगला मुकाबला 5 नवंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा, वहीं अफगानिस्तान का सामना 7 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।
T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल