T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के चौथे मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 151/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोये 18वें ओवर में ही जबरदस्त जीत हासिल कर ली। वनडे और टी20 वर्ल्ड कप मिलाकर यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ पहली जीत है, वहीं 10 विकेट से भी यह सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में शाहीन अफरीदी ने 6 के स्कोर पर केएल राहुल (3) को भी चलता किया। पावरप्ले खत्म होने से पहले छठे ओवर में 31 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव भी 11 रन बनाकर आउट हो गए।
यहाँ से विराट कोहली ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम को संभाला। पंत ने 30 गेंदों में 39 रनों की उम्दा पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 84 के स्कोर पर उनके आउट होने से भारत को चौथा झटका लगा। कोहली ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को 15 ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचाया।
18वें ओवर में कोहली ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उसी ओवर में 125 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा 13 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने 49 गेंदों में 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली और 19वें ओवर में 133 के स्कोर पर आउट हुए। आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 5 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने तीन, हसन अली ने दो और शादाब खान एवं हारिस रउफ ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म ने पाकिस्तान को कोई झटका नहीं लगने दिया और 17.5 ओवर में 152 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को 13 गेंद शेष रहते 10 विकेट की ऐतिहासिक जीत दिला दी। मोहम्मद रिज़वान ने 55 गेंदों में 79 और बाबर आज़म ने 52 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारियां खेली।
सुपर 12 में भारत का अगला मैच 31 अक्टूबर और पाकिस्तान का अगला मैच 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।
T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल