T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मैच में न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रनों से हराया और चार मैचों में तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया। शारजाह में खेले गए ग्रुप 2 के मैच में न्यूजीलैंड ने आखिरी चार ओवरों में जबरदस्त वापसी की और 20 ओवर में 163/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम 111/7 का स्कोर ही बना सकी।
नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पांचवें ओवर में 30 के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल 18 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के बाद सातवें ओवर में 43 के स्कोर पर डैरिल मिचेल भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। केन विलियमसन ने 25 गेंदों में 28 रन बनाये, लेकिन 13वें ओवर में 81 के स्कोर पर उनके और 14वें ओवर में 87 के स्कोर पर डेवन कॉनवे (18 गेंद 17) के आउट होने से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा।
हालाँकि यहाँ से ग्लेन फिलिप्स ने जेम्स नीशम के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की तेज साझेदारी निभाई और टीम को 150 के पार पहुंचाया। 17वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 100 का आंकड़ा पार किया था और आखिरी चार ओवर में 67 रन बने। ग्लेन फिलिप्स ने 21 गेंदों में 39 और जेम्स नीशम ने 23 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली। नामीबिया की तरफ से डेविड विसे, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ और गेरहार्ड इरास्मस ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की शुरुआत अच्छी लेकिन धीमी हुई। पहले विकेट के लिए माइकल वैन लिंगेन (25 गेंद 25) और स्टीफन बार्ड (22 गेंद 21) ने 47 रन जोड़े, लेकिन आठवें ओवर में लिंगेन के आउट होने के बाद नामीबिया की पारी लड़खड़ाई। नौवें ओवर में 51 के स्कोर पर बार्ड और 10वें ओवर में 55 के स्कोर पर गेरहार्ड इरास्मस (3) भी आउट हो गए। 15वें ओवर में 86 के स्कोर पर डेविड विसे भी 16 रन बनाकर आउट हो गए।
जेन ग्रीन ने 27 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली और टीम को 18वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 102 के स्कोर पर आउट भी हो गए। 19वें ओवर में 103 के स्कोर पर यान निकोल लोफ्टी-ईटोन खाता खोले बिना आउट हुए। उसी ओवर में 105 के स्कोर पर क्रेग विलियम्स भी खाता खोले बिना आउट हुए। जेजे स्मिट 9 और रुबेन ट्रंपलमान 6 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने दो-दो और मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी एवं जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया।
सुपर 12 के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड का सामना 7 नवंबर को अफगानिस्तान और नामीबिया का सामना 8 नवंबर को भारत के खिलाफ होगा।
T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल