पाकिस्तान ने लगातार चौथी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया, नामीबिया को 45 रनों से हराया 

T20 World Cup - Pakistan vs Namibia
T20 World Cup - Pakistan vs Namibia

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप 2 के मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 189/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम 144/5 का स्कोर ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनकी शुरुआत काफी धीमी रही। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 29/0 और 10 ओवर के बाद स्कोर 59/0 था। हालाँकि यहाँ से बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने रन रेट बढ़ाया और 13 ओवर में ही टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई।

बाबर आज़म ने 49 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली और 15वें ओवर में आउट हुए। 16वें ओवर में 122 के स्कोर पर फखर ज़मान सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से मोहम्मद रिज़वान ने मोहम्मद हफ़ीज़ के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 190 के करीब पहुंचाया। मोहम्मद रिज़वान ने 50 गेंदों में 79 रनों की जबरदस्त नाबाद पारी खेली, वहीं मोहम्मद हफ़ीज़ ने 16 गेंदों में 32 रनों की धुआंधार पारी खेली। नामीबिया की तरफ से डेविड विसे और यान फ्राईलिंक ने एक-एक विकेट लिया।

T20 World Cup - Pakistan vs Namibia
T20 World Cup - Pakistan vs Namibia

लक्ष्य के जवाब में नामीबिया को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा और 8 के स्कोर पर माइकल वैन लिंगेन (4) आउट हुए। क्रेग विलियम्स (37 गेंद 40) ने स्टीफन बार्ड (29 गेंद 29) के साथ टीम को नौवें ओवर में 50 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 55 के स्कोर पर बार्ड आउट हो गए। गेरहार्ड इरास्मस ने 10 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 83 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। 14वें ओवर में 93 के स्कोर पर विलियम्स के आउट होने से नामीबिया को चौथा झटका लगा।

15वें ओवर में नामीबिया ने 100 का आंकड़ा पार किया। 17वें ओवर में 110 के स्कोर पर जेजे स्मिट भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड विसे ने 31 गेंदों में 43 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 140 के पार पहुंचाया। यान निकोल लोफ्टी-ईटोन 7 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हारिस रउफ ने एक-एक विकेट लिया।

सुपर 12 में पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला 7 नवंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा, वहीं नामीबिया का अगला मुकाबला 5 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।

T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल

Quick Links