पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराकर ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया, ऑस्ट्रेलिया से होगा सेमीफाइनल मैच

Pakistan v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021
Pakistan v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराया और लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। शारजाह में खेले गए ग्रुप 2 के मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 189/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 117/6 का स्कोर ही बना सकी। सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पावरप्ले में उनकी शुरुआत धीमी रही और सिर्फ 35 रन बने। सातवें ओवर में 35 के ही स्कोर पर मोहम्मद रिज़वान 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 10वें ओवर में 59 के स्कोर पर फखर ज़मान भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से बाबर आज़म ने मोहम्मद हफ़ीज़ (19 गेंद 31) के साथ 53 रनों की तेज साझेदारी निभाई और टीम को 15वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। बाबर आज़म ने 66 रनों की बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली।

15वें ओवर में 112 के स्कोर पर हफ़ीज़ और 18वें ओवर में 142 के स्कोर पर बाबर आज़म आउट हुए। इसके बाद शोएब मलिक ने आसिफ अली के साथ मिलकर ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 190 के करीब पहुंचाया। मलिक ने 18 गेंदों में 54 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं आसिफ अली 4 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिस ग्रीव्स ने दो और हमज़ा ताहिर एवं सफयान शरीफ ने एक-एक विकेट लिया।

Pakistan v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021
Pakistan v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021

लक्ष्य के जवाब में स्कॉटलैंड की शुरुआत काफी धीमी हुई और अंत तक उनका रन रेट 6 से ऊपर नहीं जा सका। रिची बेरिंग्टन ने 37 गेंदों में 54 रनों की बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 100 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने दो और हसन अली, शाहीन अफरीदी एवं हारिस रउफ ने एक-एक विकेट लिया।

स्कॉटलैंड की टीम ने सुपर 12 के पांच के पांच मैच गंवाए और अब वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे।

T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant