T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराया। शारजाह में खेले गए ग्रुप 1 के मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 142 रन बनाये, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। वानिन्दु हसरंगा ने हैट्रिक लेकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका को पहला झटका चौथे ओवर में 20 के स्कोर पर लगा और कुसल परेरा 7 रन बनाकर आउट हो गए। पैथुम निसांका ने चरिथ असलंका (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े, लेकिन नौवें ओवर में 61 के स्कोर पर असलंका, 10वें ओवर में 62 के स्कोर पर भानुका राजापक्सा, 12वें ओवर में 77 के स्कोर पर अविष्का फर्नांडो (3) और 14वें ओवर में 91 के स्कोर पर वानिन्दु हसरंगा (4) के आउट होने से श्रीलंका को लगातार झटके लगे।
निसांका ने 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 16 ओवर में टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया। 17वें ओवर में 110 के स्कोर पर दसुन शनाका (11) और 19वें ओवर में 131 के स्कोर पर चमिका करुणारत्ने (5) आउट हुए। निसांका ने 58 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 131 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। आखिरी ओवर में दुश्मांथा चमीरा (3) और लाहिरू कुमारा (0) आउट हुए। महीश थिकशाना 7 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 140 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज़ शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन-तीन और एनरिक नॉर्टजे ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और चौथे ओवर में 24 और 26 के स्कोर पर रीज़ा हेंड्रिक्स (11) और क्विंटन डी कॉक (12) आउट हुए। आठवें ओवर में 49 के स्कोर पर रसी वैन डर डुसेन भी 16 बनाकर रन आउट हुए। टेम्बा बवुमा ने एडेन मार्करम (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े, लेकिन 15वें ओवर में 96 के स्कोर पर मार्करम के आउट होने से दक्षिण अफ्रीका का बड़ा झटका लगा। 16वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 100 का आंकड़ा पार किया।
18वें ओवर में 112 के स्कोर पर टेम्बा बवुमा 46 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए और अगली ही गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस को आउट करके हसरंगा ने हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया। हालाँकि डेविड मिलर ने 13 गेंदों में 23 रनों की धुआंधार पारी खेली और कगिसो रबाडा (7 गेंद 13*) के साथ मिलकर टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी। श्रीलंका की तरफ से हसरंगा ने तीन और चमीरा ने दो विकेट लिए।
सुपर 12 में श्रीलंका का अगला मैच 1 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ और दक्षिण अफ्रीका का अगला मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल