पाकिस्तानी टीम से आजम खान को बाहर कर दिया गया हैपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 (T20 WC 2021) के लिए पाकिस्तान की टीम में बदलाव की पुष्टि की। पाकिस्तान ग्रुप 2 में है और 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। पाक टीम में 3 खिलाड़ी और शामिल किये गए हैं।ट्विटर पर पीसीबी ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि पाकिस्तानी टीम में हैदर अली, सरफराज अहमद और फखर जमान को शामिल किया गया है। 4 सितम्बर को घोषित टीम में अब घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर बदलाव करने की बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कही है।सरफराज अहमद और हैदर अली ने क्रमशः आजम खान और मोहम्मद हसनैन की जगह ली है, जबकि फखर जमान को एक ट्रैवल रिजर्व के रूप में शामिल किया गया था। उन्होंने खुशदिल शाह को रिप्लेस करते हुए टीम में स्थान हासिल किया है।Pakistan Cricket@TheRealPCBThree changes made in Pakistan's @T20WorldCup squad! Haider Ali, Sarfaraz Ahmed and Fakhar Zaman included in the final 15.More details: pcb.com.pk/press-release-…#HarHaalMainCricket | #T20WorldCup6:08 AM · Oct 8, 20211824338Three changes made in Pakistan's @T20WorldCup squad! Haider Ali, Sarfaraz Ahmed and Fakhar Zaman included in the final 15.More details: pcb.com.pk/press-release-…#HarHaalMainCricket | #T20WorldCup https://t.co/A9Z4MGsmE8सोहैब मकसूद को टीम में शामिल करने का फैसला चिकित्सकीय सलाह के बाद किया जाएगा। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मकसूद ने नेशनल टी20 टूर्नामेंट में 6 अक्टूबर को नॉर्दन के खिलाफ खेलते हुए पीठ के निचले हिस्से में चोट महसूस की थी और उनका MRI कराया गया था। इसके बाद वह गुरुवार को खेलने से चूक गए।इससे पहले खबरें भी आ रही थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कोई बड़ा बदलाव किया जा सकता है। हालांकि अब उन पर मुहर भी लग गई है। पहले घोषित टीम की काफी आलोचना भी देखी गई थी। इसके बाद बोर्ड पर भी दबाव था।टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीमबाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रौफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैब मकसूद।ट्रेवलिंग रिज़र्व - खुशदिल शाह, शाहनवाज़ धानी, उस्मान क़ादिर।