बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया। इसमें कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल किये गए हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम से बाहर करने का निर्णय हैरानी वाला रहा। वहीँ युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल नहीं किया गया। अक्षर पटेल और इशान किशन को जगह मिली है लेकिन पृथ्वी शॉ भी बाहर हैं। देखा जाए तो कुछ खिलाड़ी बाहर किये गए हैं और कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल किये गए हैं।शिखर धवन का टीम में नहीं होना फैन्स को रास नहीं आया। उन्होंने ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं देते हुए धवन के पक्ष में आवाज उठाई। शिखर धवन श्रीलंका दौरे पर टीम के कप्तान भी रहे। आईपीएल में भी उनका खेल अच्छा रहा है। ऐसे में उनको बाहर करने के फैसले से फैन्स गुस्से में नजर आए।How can you not pick shikhar dhawan in the team. He has been amazing, last two ipl’s— sameer (@captainamrikaa) September 8, 2021(शिखर धवन को क्यों शामिल नहीं किया गया, वह पिछले दो आईपीएल से शानदार रहे हैं)WTF is this squad????……Axar Patel??? NO Chahal…..Kishan over Iyer and Dhawan when we had Rahul as reserve keeper…..No Shardul???…..an absolute howler— Anmol (@AnmolGupta2101) September 8, 2021(धवन का नाम नहीं है और श्रेयस अय्यर से पहले इशान किशन, राहुल रिजर्व कीपर और शार्दुल स्टैंडबाय खिलाड़ी, यह बड़ी गलती है)Hard luck🥺 @SDhawan25 #Dhawan #T20WorldCup— Sudharsan💛Valimai (@Sudharsan1410) September 8, 2021(शिखर धवन के लिए किस्मत खराब है)Orange cup holder in @IPL is not in the t20 squad 🙄😔.Feeling sad for dhawan— Dcult G1 || MSDIAN (@JeevanDBOSS) September 8, 2021(आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर इस टीम में नहीं है, शिखर धवन के लिए बुरा लगा)What about shikhar dhawan he is best player in icc tournament— Krishna Pratap Yadav (@Krishna01025071) September 8, 2021(धवन का क्या हुआ? वह आईसीसी टूर्नामेंट में बेस्ट खिलाड़ी हैं)JUST IN: Chahal has ordered a new set of 3D glasses to watch Axar in the WT20. #TeamIndia #Chahal #BCCI— ShankaRRR Ganti (@dattasankar2805) September 8, 2021(टी20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल को खेलते हुए देखने के लिए चहल ने नया 3 डी ग्लास ऑर्डर किया है)Feel bad for #shikhardhawan 😑#BCCI #T20WorldCup— vishalkumar joshi🇮🇳 (@vd_joshi0595) September 8, 2021(शिखर धवन के लिए बुरा लग रहा है)Feel a bit for Shikhar Dhawan. Was the highest run getter in #IPL2021 so far. Captained India against Sri Lanka. Had upped his Strike Rate drastically. But such is the level of competition in this Indian side... #T20WorldCup— Jigar Mehta (@jigsactin) September 8, 2021(शिखर धवन के लिए थोड़ा बुरा लग रहा है, वह आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, श्रीलंका के खिलाफ कप्तान भी थे और स्ट्राइक रेट भी बढ़ाया था)So its basically the end of #kulcha.. Surprised on axar selection thought krunal in race before him..Feeling sad for chahal and Dhawan #T20WC2021 #TeamIndia— Karthik Naik (@Karthik21432585) September 8, 2021(कुलचा का अंत हो गया लेकिन क्रुणाल को अक्षर से पहले दौड़ में मान रहे थे, चहल और धवन के लिए बुरा लग रहा है)Feeling sad for #chahal Don't worry brotheryou are champion, I think you will be back in action after #IPL performance.#Shami is totally wastage in t20 cricket.Siraj can be better option, Let's see what's happening..Can't wait , super excited 😎💥🇮🇳@BCCI @yuzi_chahal #BCCI— Vivek Kumar Singh (@VK_vivek_k) September 8, 2021(चहल के लिए बुरा लग रहा है, कोई बात नहीं भाई आप चैम्पियन हो, मुझे लगता है कि आप आईपीएल में प्रदर्शन के बाद वापस आ जाओगे)