बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया। इसमें कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल किये गए हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम से बाहर करने का निर्णय हैरानी वाला रहा। वहीँ युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल नहीं किया गया। अक्षर पटेल और इशान किशन को जगह मिली है लेकिन पृथ्वी शॉ भी बाहर हैं। देखा जाए तो कुछ खिलाड़ी बाहर किये गए हैं और कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल किये गए हैं।
शिखर धवन का टीम में नहीं होना फैन्स को रास नहीं आया। उन्होंने ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं देते हुए धवन के पक्ष में आवाज उठाई। शिखर धवन श्रीलंका दौरे पर टीम के कप्तान भी रहे। आईपीएल में भी उनका खेल अच्छा रहा है। ऐसे में उनको बाहर करने के फैसले से फैन्स गुस्से में नजर आए।
(शिखर धवन को क्यों शामिल नहीं किया गया, वह पिछले दो आईपीएल से शानदार रहे हैं)
(धवन का नाम नहीं है और श्रेयस अय्यर से पहले इशान किशन, राहुल रिजर्व कीपर और शार्दुल स्टैंडबाय खिलाड़ी, यह बड़ी गलती है)
(शिखर धवन के लिए किस्मत खराब है)
(आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर इस टीम में नहीं है, शिखर धवन के लिए बुरा लगा)
(धवन का क्या हुआ? वह आईसीसी टूर्नामेंट में बेस्ट खिलाड़ी हैं)
(टी20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल को खेलते हुए देखने के लिए चहल ने नया 3 डी ग्लास ऑर्डर किया है)
(शिखर धवन के लिए बुरा लग रहा है)
(शिखर धवन के लिए थोड़ा बुरा लग रहा है, वह आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, श्रीलंका के खिलाफ कप्तान भी थे और स्ट्राइक रेट भी बढ़ाया था)
(कुलचा का अंत हो गया लेकिन क्रुणाल को अक्षर से पहले दौड़ में मान रहे थे, चहल और धवन के लिए बुरा लग रहा है)
(चहल के लिए बुरा लग रहा है, कोई बात नहीं भाई आप चैम्पियन हो, मुझे लगता है कि आप आईपीएल में प्रदर्शन के बाद वापस आ जाओगे)