पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के पूर्व कप्तान वकार यूनिस (Waqar Younis) एक विवाद में बुरी तरह फंस गए हैं। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का मुकाबला दुबई में खेला गया था। वकार यूनिस ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के नमाज अदा करने पर अपने विचार व्यक्त किए, जिस पर जमकर बवाल हुआ।
पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी और वर्ल्ड कप में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पर पहली बार जीत दर्ज की। पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत पर वकार यूनिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
एरी न्यूज से बातचीत में वकार ने कहा, 'बाबर और रिजवान ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, स्ट्राइक रोटेशन, उनके चेहरे पर जो भाव था, वो शानदार लगा। सबसे अच्छी चीज जो रिजवान ने की, माशाअल्लाह। उन्होंने मैदान में नमाज अदा की जबकि ईर्द-गिर्द हिंदू थे। वो मेरे लिए सबसे विशेष रहा।'
मोहम्मद रिजवान मैच के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। उन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों ने टीम की जीत की तारीफ की। हालांकि, वकार के विवादित बयान पर ट्विटर यूजर्स ने जमकर भड़ास निकाली।
वकार यूनिस के हैरानीभरे बयान पर ट्विटर रिएक्शंस
(शर्मनाक बयान वकार यूनिस। भारत में बड़ा मुस्लिम समुदाय है। हमारे लाखों भारतीय पाकिस्तान में जी रहे हैं। खेल बस खेल है, धर्म की लड़ाई नहीं।)
(वकार यूनिस की जहरीली और गैरजरूरी टिप्पणी, जरूर निंदा की जाना चाहिए।)
(वकार यूनिस का नुकसान पहुंचाने वाला बयान असल में मैदान पर मोहम्मद रिजवान की प्रतिभा को खराब करती हैं। रिजवान के मैदान के बाहर मिलनसार और शमी के समर्थन में किए परिपक्व ट्वीट को नुकसान पहुंचाया।)
(वकार यूनिस जैसे कद वाले इंसान के लिए ये कहना कि हिंदुओं के सामने रिजवान को नमाज पढ़ते देखना उनके लिए बहुत खास रहा। ये आज की सबसे निराशाजनक चीज है जो मैंने सुनी। हम में से बहुत लोग काफी कोशिश करते हैं कि ऐसी बातों को तवज्जो ना दी जाए और सिर्फ खेल के बारे बातचीत हो, ऐसे में ये सुनना बेहद खराब रहा।)
(वकार यूनिस जैसे लोग मानसिक रूप से बीमार हैं। जिंदगी में चाहे जो भी हासिल कर ले, लेकिन धर्म के अलावा कुछ नहीं देखते हैं।)
(वकार यूनिस के लिए इज्जत खत्म हो गई। किसी समय वह मेरे पसंदीदा तेज गेंदबाजों में से एक थे।)