टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian team) के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं और वह इस काम के लिए एक रुपया भी फीस नहीं लेंगे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि वह धोनी को मेंटर के रूप में पाकर खुश हैं और टीम को उनके आने से फायदा होगा। कोहली ने एक प्रेस वार्ता के दौरान ये बातें कही है।
कोहली ने धोनी को लेकर कहा कि जब वह किसी टीम में नेतृत्व की भूमिका में होते हैं तो उन्हें फर्क पड़ता है। उन्हें इस माहौल में पाकर काफी ख़ुशी हुई। वह निश्चित रूप से इस टीम का मनोबल और बढ़ाएंगे। हमें पता चलेगा कि खेल कहाँ जा रहा है और किस क्षेत्र में हम सुधार कर सकते हैं।
विराट कोहली का पूरा बयान
कोहली ने कहा कि धोनी हमेशा हम सभी के लिए एक मेंटर रहे हैं, जब हम अपना करियर शुरू कर रहे थे, उस समय वह खेले और अब उनके पास फिर से वही मौका है। उन युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है जो अपना करियर शुरू कर रहे हैं। बस यह अनुभव करें कि उन्होंने खेल में क्या हासिल किया है और क्या बातचीत करते हैं।
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा करते समय महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर बनाने का ऐलान भी किया था। बाद में बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया था कि माही को पूछने के बाद ही यह निर्णय लिया गया था। कुछ दिनों पहले एक और खबर आई कि धोनी अपने काम के लिए कोई मेहनताना नहीं लेंगे। उनके इस कदम की हर तरफ सराहना भी देखी गई।
भारतीय टीम अपने पहले मैच में पाकिस्तान से खेलेगी लेकिन दो अभ्यास मैच भी खेले जाने हैं। 18 अक्टूबर को इंग्लैंड और 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मुकाबले खेले जाने हैं।