रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी, भारत ने टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म अप में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया

T20 World Cup Warm Up - India vs Australia
T20 World Cup Warm Up - India vs Australia

T20 World Cup के वॉर्म अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से बुरी तरह हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दुबई के आईसीसी एकेडमी में खेले गए वॉर्म अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 152/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 18वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। रोहित शर्मा ने 60 रनों की शानदार पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई। दूसरे ही ओवर में अश्विन ने 6 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (1) और मिचेल मार्श (0) को आउट किया। चौथे ओवर में 11 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने आरोन फिंच (8) को भी चलता किया। यहाँ से ग्लेन मैक्सवेल (28 गेंद 37) ने स्टीव स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े और टीम को संभाला। हालाँकि 12वें ओवर में 72 के स्कोर पर मैक्सवेल के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा।

स्टीव स्मिथ ने 48 गेंदों में 57 रनों की बढ़िया पारी खेली और मार्क स्टोइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। आखिरी ओवर में 148 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने स्मिथ को आउट किया, लेकिन मैथ्यू वेड ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों में 41 रनों की तेज पारी खेली।

T20 World Cup Warm Up - India vs Australia
T20 World Cup Warm Up - India vs Australia

लक्ष्य के जवाब में भारत को रोहित शर्मा और केएल राहुल (31 गेंद 39) ने 68 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई। 10वें ओवर में राहुल के आउट होने के बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई और इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। रोहित ने 41 गेंदों में 60 रन बनाये और 15वें ओवर में 127 के स्कोर पर वह रिटायर्ड आउट हुए।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को 13 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों में नाबाद 38 और हार्दिक पांड्या ने 8 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एकमात्र विकेट एश्टन एगर ने लिया।

23 अक्टूबर को सुपर 12 के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका और 24 अक्टूबर को सुपर 12 के ग्रुप 2 में भारत का सामना पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by Prashant