गत विजेता वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में अपने खिताब को डिफेंड करने वाली है। उनकी टीम एक बार फिर काफी मजबूत नजर आ रही है। किरोन पोलार्ड की कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम में क्रिस गेल, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
वेस्टइंडीज की टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली है। इसके अलावा वो अपने मुकाबले दुबई, शारजाह और अबूधाबी में खेलने वाले हैं। वेस्टइंडीज की नजर लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर होगी।
T20 World Cup 2021 के लिए वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है
किरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, रवि रामपॉल, एविन लुइस, लेंडल सिमंस, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, अकील होसैन, हेडल वॉल्श, रोस्टन चेस, आंद्रे फ्लेचर, ओबेद मैकॉय और ओशेन थॉमस।
T20 वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:
#) वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड (23 अक्टूबर 2021, दुबई में 7:30 PM IST)
#) वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका (26 अक्टूबर 2021, दुबई में 3:30 PM IST)
#) वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश (29 अक्टूबर 2021, शारजाह में 3:30 PM IST)
#) वेस्टइंडीज vs श्रीलंका (4 नवंबर 2021, अबू धाबी में 7:30 PM IST)
#) वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया (4 नवंबर 2021, अबू धाबी में 3:30 PM IST)
वेस्टइंडीज टीम का टी20 वर्ल्ड कप में अबतक प्रदर्शन कैसा रहा है?
#) 2007 टी20 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज से हुए बाहर।
#) 2009 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका के हारकर हुए बाहर।
#) 2010 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 से हुए बाहर।
#) 2012 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर पहली बार खिताबी जीत दर्ज की।
#) 2014 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हारकर हुए बाहर।
#) 2016 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराते हुए दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज की।